Tag Archives: rishikesh entry gate of char dham yatra

बिना फिटनेस के वाहन पकड़े तो कार्रवाई अधिकारियो पर: सीएम

ऋषिकेश।
संयुक्त यात्रा बस अड्डे पर चारधाम यात्रा के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि वह चाहते हैं कि गंगा घाट से होकर बहे लेकिन एनजीटी के आदेश के चलते इसमें कुछ परेशानी आ रही है। बावजूद इसके प्रयास होगा कि त्रिवेणीघाट पर गंगा की जल धारा आए। चारधाम यात्रा सुरक्षित बनाने के लिए विशेष ध्यान रखा गया है। यात्रा मार्ग के हर जिले के डीएम और एसपी हर रोज इसकी रिपोर्ट देंगे। हर यात्री का रिकार्ड रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बदरी-केदारनाथ मंदिर के दर्शन पर आने से यात्रा को प्रोत्साहन मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि केंद्र ने कर्ण प्रयाग रेल लाइन निर्माण के लिए 15 हजार करोड रुपये आवंटित किए हैं। बदरी-केदारधाम आने वाले यात्रियों की यात्रा आसान होगी। 12 हजार करोड़ रुपये से ऑल वेदर रोड बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कुछ चैनल आपदा की पुरानी फुटेज दिखाकर यात्रियों को भ्रमित करते हैं जिससे यात्रा प्रभावित होती है। ऐसे चैनल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि यात्रा मार्ग के डीएम और एसपी को यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष फंड उपलब्ध कराया गया है। इससे यात्रियों के भोजन, रहने और उन्हें किराया न होने पर दिया जाएगा। कई यात्री यात्रा के दौरान खर्च न होने से परेशान रहते हैं। इसलिए यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। हंस फांउडेशन के संस्थापक भोले महाराज, माता मंगला, पालिकाध्यक्ष ऋषिकेश दीप शर्मा, पालिकाध्यक्ष मुनिकीरेती शिवमूर्ति कंडवाल, अध्यक्ष संयुक्त रोटेशन सुधीर राय, जीएमसीसी के अध्यक्ष संजय शास्त्री, गढ़वाल मोटर्स के अध्यक्ष दिव्य नौटियाल आदि।