Tag Archives: Rishikesh astha path

आस्था पथ पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, सुनाई देगी संगीत की धुन

ऋषिकेश।
नगर पालिका के स्वर्ण जयंती सभागार में गुरुवार को हुई बोर्ड की बैठक में वित्तीय वर्ष के अनुमानित बजट को सदन ने मंजूरी दी। शासन से वित्तीय त्रैमासिक किश्त के लिए दो करोड़ 28 लाख रुपये और 14वें वित्त आयोग से एक करोड़ 13 लाख रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली। वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा के बाद बोर्ड ने स्वीकृति दी।
बोर्ड के सदस्यों ने नाराजगी जताई कि उनके कई प्रस्ताव पूर्व की बैठकों में पारित हो चुके हैं लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। इस पर अध्यक्ष दीप शर्मा ने पालिका के सहायक अभियंता को ऐसे प्रस्तावों पर कार्य प्रगति पर लाने के निर्देश दिए। सभासद हरीश तिवाड़ी ने रेलवे रोड पर हाईटेक शौचालय निर्माण का प्रस्ताव पास होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराने पर नाराजगी जताई।
बोर्ड ने भरत मंदिर को आस्थापथ सौंपने के बारे में विचार किया। बताया कि भरत मंदिर 15 वर्षों के लिए आस्था पथ का रखरखाव करना चाहती है। आस्थापथ पर टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे, सफाई कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड की तैनाती, संगीत की धुन सुनाई देने जैसी सुविधाओं का विस्तार देने के लिए बोर्ड ने सहमति जताई है। निर्णय लिया गया कि नगर में असहाय लोगों की मदद के लिए जरूरत की दीवार (संगठन) को भी पालिका स्थान मुहैया कराएगी। पालिका क्षेत्र में बन रहे नालों के लेवल कहीं ऊंचा-कहीं नीचा होने से पानी के बहाव में आ रही दिक्कत पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। कहा कि इसकी वजह से पानी की निकासी में दिक्कत आती है। जिस पर नालों का लेवल सुधारने के लिए सर्वे कराने पर सहमति बनी।

टैक्स निर्धारण का मामला उठाया
सभासद हरीश तिवाड़ी ने बैठक में 2013 में बनखंडी क्षेत्र की भवन कर आपत्तियों का निर्धारण होने के बाद 25 प्रतिशत की वृद्धि के साथ नए बिल भेजने पर आपत्ति जताई। कहा कि जब आपत्ति का निस्तारण हुआ तो भवन स्वामियों ने अपना कर जमा करा दिया। उसके बाद भी नए बिल में बीते वर्ष का बकाया जोड़कर बिल आ रहे हैं। उन्होंने आदर्श नगर में जड़ों से खोखले हो रहे पेड़ों के कटान की मांग की। बताया कि ऐसे पेड़ आबादी वाले इलाके के लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं।

दिन में बंदर और रात में कुत्ते कर रहे परेशान
गुरुवार को बोर्ड कार्यवाही के दौरान खूब ठहाके भी लगे। पहली बार अध्यक्ष और सभासदों के बीच हंसी मजाक के साथ ही खूब बातें हुईं। सभासद हरीश तिवाड़ी ने सदन में बंदर और आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग की जिसका सदन ने समर्थन किया। सभासद ने देहरादून नगर निगम की तर्ज पर आवारा पशुओं का बंध्याकरण करने की मांग की।

फॉगिंग कराने की मांग
नगर क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से निजात दिलाने के लिए सदस्यों ने फॉगिंग कराने की मांग उठाई। बताया कि पालिका के पास आठ मशीनें उपलब्ध हैं लेकिन पांच खराब पड़ी हैं। जिस पर नगर पालिकाध्यक्ष ने तीन मशीनों से ही गुरुवार से वार्डों में फॉगिंग कराने के निर्देश दिए।