Tag Archives: Ri Om Yogpeeth

रि ओम योगपीठ की दूसरी शाखा का पार्षद पूजा नेगी ने किया शुभारंभ

योग जगत में प्रसिद्धी पा रहे रि ओम योगपीठ ने अपनी दूसरी शाखा की स्थापना की है। दूसरी शाखा का शुभारंभ मियांवाला की पार्षद पूजा नेगी ने किया। मौके पर योगाभ्यर्थियों ने योग प्रस्तुति दी।

रि ओम योगपीठ ने अपनी दूसरी शाखा का शुभारंभ अपर तुनवाला रायपुर देहरादून में किया। मियांवाला की पार्षद पूजा नेगी ने योगशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि रि ओम योगपीठ से न सिर्फ लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ रखा जा रहा है बल्कि शारीरिक रूप से सशक्त किया जा रहा है। निश्चित रूप से रि ओम योगपीठ अपनी ऊंचाईयों को छू रहा है। पार्षद नेगी ने कहा कि अपर तुनवाला और उसके आसपास के लोगों के लिए सुनहरा अवसर रि ओम योगपीठ लेकर आया है। पार्षद ने मौके पर योगपीठ के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए सफल संचालन की कामना की।

योगपीठ के संस्थापक व योगाचार्य राज कुकरेती ने बताया कि योग का अर्थ जोड़ से है। आज विश्वभर में उत्तराखंड योग की धरोधर के रूप में तेजी से उभरा है। यह हमारा सौभाग्य है कि योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी भी उत्तराखंड के ऋषिकेश को कहा जाता है। रि ओम योगपीठ का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा को नशे से दूर रहकर योग के जरिए मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक रूप से ताकतवर बनाना है।

इस मौके पर योगभ्यर्थियों ने योग की विभिन्न मुद्राओं की शानदार प्रस्तुति भी दी। इस पर पार्षद पूजा नेगी ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया।

इस मौके पर पूर्व जिपंस पुष्पा बर्थवाल, अनिता कुकरेती, मीना, संगीता बहुगुणा, सिमरन, स्वाति, गौरव बिष्ट, सानवी बहुगुणा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शशी बहुगुणा ने किया।