Tag Archives: Renensa Drona School

कश्मीर मेरा है …

रेनेंसा द्रोण स्कूल के 12 वें वाषिर्कोत्सव मे छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुती दी
डोईवाला।
रेनेंसा द्रोण स्कूल के 12 वें वाषिर्कोत्सव मे छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजिल देते हुए रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओ ने कश्मीर मेरा है हरगिज न देगें की प्रस्तुति देकर लोगो में देश भक्ति का जज्बा पैदा किया।
कार्यक्रम में छात्रों ने गढवाली, छत्तीसगढी, राष्ट्र आराधना, राम केवट संवाद व पंजाबी भांगडा की प्रस्तुति देकर लोगो की खूब तालियां बटोरी। दिव्यांगन नेशनल इंस्टीटयूट के असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेन्द्र धनवाल ने छात्र छात्राओ व अभिभावको को सम्बोधित किया। कहाकि स्कूल के हर छात्र में कोई न कोई विशेषता छुपी होती है जिसे उसकी मजबूती मानकर उस पर कार्य करना चाहिये। उन्होने छात्र छात्राओ में अनुशासन के साथ संस्कारवान बनाने की बात कही। डीबीएस कालेज की लेक्चरर रवीना कौर ने छात्रों को एकाग्र मन से पढाई कर अपने जीवन में कुछ विशेष करने की बात कही।

101

इस अवसर पर क्राफट कम्पीटशन के विजेता कक्षा 2 के अभिनव व उसके माता पिता को भी सम्मानित किया गया। मनीष वत्स व प्रियंका खंडुडी ने संचालन किया। मौके पर स्कूल के संस्थापक वेद प्रकाश वत्स, स्कूल के प्रधानाचार्य संजय वशिष्ठ, परवादून स्कूल ऐशोसियेशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसद लोधी, सचिव आकाश बछेती, नेंसी स्कूल के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह बिष्ट, अध्यापिकायें अर्चना सजवाण, अर्चना चंदोला, नूतनदास, ईरा शर्मा, नीरा शर्मा समेत अनेक अभिभावक मोजूद रहे।