Tag Archives: Rajaji Tiger Reserve

मोतीचूर रेंजः हाथियों के बीच खूनी संघर्ष में नर हाथी मृत

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में सुबह गश्त के दौरान गूलर पड़ाव बीट के सुसवा कंपाटमेंट तीन व चार के बीच में वनकर्मियों को संदिग्ध हालत में नर हाथी का शव मिला। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी की मौत हाथियों के बीच हुए आपसी संघर्ष बताया। पार्क निदेशक अखिलेश तिवारी ने बताया कि मृत हाथी की उम्र करीब 50 वर्ष थी। दूसरे घायल हाथी की कांसरो और मोतीचूर रेंज में तलाश के लिए कॉम्बिंग की जा रही है।

बीट कर्मचारियों ने बताया कि सुबह 4 बजे हाथियों के चिंघाड़ने की आवाजें आई थी। इस मौके पर डॉ. राकेश नौटियाल और डॉ. अमित ध्यानी ने पंचनामे की कार्यवाही पूरी की। उन्होंने बताया कि दोनों दांत निकालकर स्टोर में जमा किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने वन भूमि से जुड़े मामलों में तेजी लाने के दिए निर्देश

(एनएन सर्विस) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बैठकों में लिए गए निर्णयों की अनुपालना समयबद्धता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। कार्यवाही केवल पत्राचार तक ही सीमित न रहे बल्कि इसका आउटपुट दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री, सचिवालय में उत्तराखण्ड … अधिक पढ़े …

गुलदार की घेराबंदी को पार्क अधिकारी कर रहे कैंप

11 सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी गुलदार पर नजर आउटसोर्स पर गश्त के लिए रखें जायेंगे कर्मचारी 20 सोलर लाइटें भी प्रभावित क्षेत्र में लगाई जाएंगी ऋषिकेश। क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बढ़ने से ग्रामीण दशहत में हैं। श्यामपुर, छिद्दरवाला, … अधिक पढे ….