Tag Archives: Raj Bhawan Uttarakhand

राज्य के विकास के लिए हमें मिलकर कार्य करना हैः पॉल

102
स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल डा. कृष्ण कांत पाल ने राजभवन में ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को सलामी दी। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित देश को आजाद कराने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर शहीदों के बलिदान को स्मरण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।
आजादी के इस महान राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि हमे आजादी के महानायकों का कठिन संघर्ष और बलिदान याद रखते हुए आजादी को कायम रखने के लिए निरन्तर सजग व सकारात्मक सोच के साथ सक्रिय रहना होगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए 2 वर्ष से जारी स्वच्छता अभियान को साकार करने के लिए सभी को अपना योगदान देना है। राज्यपाल ने राज्यगठन के आन्दोलनकारियों के संघर्ष व त्याग को याद करते हुए कहा कि राज्यगठन के लिए जिन आन्दोलनकारियों ने कठिन संघर्ष किया उनकी तथा जनभावनाओं के अनुरूप राज्य के विकास के लिए हमें मिलकर कार्य करना है। यह गर्व की बात है कि हमारा राज्य तेजी से प्रगति कर रहा है। जिसकी छवि देश के सबसे स्वच्छ, स्वस्थ, सुन्दर, समृ़द्ध तथा संभावनाओं के अवसरों से भरपूर राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए सबकी समान भागीदारी भी जरूरी है। ध्वजारोहण के बाद आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में राज्यपाल द्वारा राजभवन परिसर में जिकोंबायलोबाज् के पौधे का रोपण किया गया जिसकी उम्र लगभग 1000 वर्ष मानी जाती है। ध्वजारोहण कार्यक्रम में पी.ए.सी. के जवानों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज एवं राज्यपाल को सलामी दी गई। इस अवसर पर राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी एवं सचिव श्री अरूण ढौंडियाल, वित्त नियंत्रक के.सी.पाण्डे, परिसहाय डा० योगेन्द्र सिंह रावत, अनुज राठौर सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।