Tag Archives: Railway Users Consultative Committee

ऋषिकेशः अधिवक्ता नेहा नेगी जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी में सदस्य नामित

अब रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की समस्याओं को जानने, समझने और उसके निस्तारण के लिए तीर्थनगरी की युवा अधिवक्ता नेहा नेगी काम करेंगी। नेहा नेगी को केंद्र सरकार की ओर से नाॅर्थरन जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी में बतौर सदस्य नामित किया गया है।

बुधवार को नाॅर्थरन जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी के जनरल मैंनेजर एसपी सिंह की ओर से अधिवक्ता नेहा नेगी को पत्र भेजा गया। इसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की संस्तुति पर नेहा नेगी को कमेटी का नाॅर्थरन जोनल का सदस्य बनाया गया है। अधिवक्ता नेहा ने बताया कि यह कमेटी रेलवे में सफर कर रहे यात्रियों की परेशानियां को जानने और इसके निस्तारण को लेकर सुझाव लेने पर कार्य करती है।

बताया कि वह सर्वप्रथम रेलवे में टिकट की कालाबाजारी को लेकर कार्य करेंगी। साथ ही नाॅर्थ जोनल के रेलवे स्टेशन में जाकर, रेलवे में सफर के जरिए यात्रियों से वार्ता करेंगी। उनके समक्ष आने वाली कठिनाईयों, दिक्कतों को जानेंगी। जिसे वह कमेटी की मासिक बैठक में रखेंगी। साथ ही भारतीय रेल के सफर को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करेंगी। अधिवक्ता ने केंद्रीय मंत्री डा. निशंक का भी आभार प्रकट किया है।