Tag Archives: Raghunath Singh Nagi

नई करेंसी छपाई के खर्च का केन्द्र के पास ब्यौरा नही

देहरादून।
जनसंघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन ने पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नोटबंदी लागू किये जाने से लेकर लगभग 6-7 माह तक भी नई करेंशी छपाई के खर्च का ब्यौरा उपलब्ध न होना बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।
पत्रकार वार्ता में रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि नई करेंशी (500 व 2000 रू0 के नोट) की छपाई में आने वाले खर्च का ब्यौरा भारतीय रिजर्व बैंक के पास न होना, बैंक नोट मुद्रणालय, देवाश, मध्य प्रदश के अनुसार नोटों की छपाई के खर्च का आंकलन अभी तक नहीं किया जाना तथा वहीं चालार्थ पत्र मुद्रणालय के अनुसार नई करेंशी के खर्च का ब्यौरा दिये जाने से देश की एकता, अखण्डता, सुरक्षा इत्यादि का खतरा बताकर देश की जनता को गुमराह किया जाना जैसा है। बड़ी हैरानी की बात है कि कितनी संख्या में 500 व 2000 रू0 के नोट छापे गये तथा उनकी छपाई में कितना खर्च आया, नोटबंदी लागू किये जाने सम्बन्धी के पत्र का रिजर्व बैंक के पास न होना सभी बहुत ही गम्भीर स्थितिया हैं। आलम है कि आज रिजर्व बैंक सरकारी बैंक न होकर प्राईवेट बैंक बन चुका है। आज केन्द्र की भाजपा सरकार देश की जनता को गुमराह कर रही है तथा अपने गुनाह/कुकृत्य छिपाने के लिए इन संस्थाओं के हाथ बांध दिये हैं, जो कि बड़ा दुर्भाग्यपूर्ण है।