Tag Archives: protest against toll plaza in Rishikesh

ऋषिकेशः स्पीकर के कैंप कार्यालय घेरने जा रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने रोका, 10 नामजद व 50 अज्ञात पर मुकदमा

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ प्रदर्शन और उनके क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव करने जा रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के आंदोलनकारियों को पुलिस ने डेढ़ किलोमीटर पूर्व ही रोक दिया। बेरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने आंदोलनकारियों को क्षेत्रीय कार्यालय की ओर जाने से रोका तो आंदोलनकारियों ने बेरिकेडिंग को पार करने की जबरन कोशिश की। मौके पर पुलिस के साथ आंदोलनकारियों की नोकझोंक भी देखने को मिली। इस जबरन कोशिश में पुलिस ने 10 नामजद जिनमें राजनीतिक, जनप्रतिनिधि शामिल हैं, के अलावा 50 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पूर्व मंत्री शूरवीर सजवाण ने कहा कि नेपाली फार्म के समीप टोल प्लाजा का क्षेत्रवासी विरोध कर रहे हैं। बीते दो सप्ताह से धरना प्रदर्शन चल रहा है। आरोप लगाया कि टोल प्लाजा निरस्तीकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष जनता को गुमराह कर रहे हैं।

प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि विस अध्यक्ष को टोल प्लाजा स्थगित करने का शासनादेश या लिखित में कोई दस्तावेज दिखाना चाहिए। लेकिन उनके पास लिखित में ऐसा कोई भी कागजात नहीं है। चेताया कि टोल प्लाजा का निर्माण किया गया तो वह क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर आंदोलन तेज करेंगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय, उत्तराखंड जन विकास पार्टी के नेता कनक धनाई, एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला, महंत विनय सारस्वत, विजयपाल रावत आंदोलनकारियों को संबोधित किया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक डीसी ढौंडियाल, तहसीलदार डॉ अमृता शर्मा, कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी, रायवाला थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत, रानीपोखरी थानाध्यक्ष जितेंद्र चैहान आदि मौजूद रहे।


इन पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
संजय पोखरियाल निवासी गौहरीमाफी, कनक धनई निवासी खांड गांव रायवाला, जयेन्द्र रावत निवासी गढ़ी मयचक श्यामपुर, राजपाल खरोला निवासी आदर्श ग्राम ऋषिकेश, संदीप बसनेत निवासी प्रतीत नगर रायवाला, विजय पाल सिंह रावत निवासी खद्ररी श्यामपुर, जयेंद्र रमोला निवासी केवलानंद चैक ऋषिकेश, विनय सारस्वत निवासी सुभाष चैक ऋषिकेश, शूरवीर सिंह सजवान (पूर्व मंत्री) निवासी नेपाली फार्म रायवाला, पूर्व पालिकाध्यक्ष दीप शर्मा निवासी तिलक रोड ऋषिकेश के अलावा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


सरकार हिटलरशाही कर रहीः जयेंद्र रमोला
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में नेपाली फार्म टोल प्लाजा के निरस्तीकरण के आदेश की कॉपी माँगने रहे सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोगों पर मुकदमा दर्ज करना निंदनीय है। यह दर्शाता है कि ये सरकार हिटलर के रूप में कार्य कर रही है प्रदेश के मुख्यमंत्री कोविड अस्पताल के उद्घाटन में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा करते हैं। उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती, मगर विधानसभा अध्यक्ष चार साल बेमिसाल के नाम पर सैकड़ों लोगों का जमावड़ा लगाकर बिना मास्क के मंच पर रहते हैं उनपर कोई मुकदमा नहीं होता।
कहा कि दर्ज किये गये मुकदमें से हमारा संघर्ष खत्म नहीं होगा। जरूरत पड़ने पर बड़ी संख्या में विधानसभा अध्यक्ष को प्रत्यक्ष रूप से घेरेंगे।