Tag Archives: prof. KR Subramanian

खुद के नियंत्रण पर ध्यान देने की सीख

ऋषिकेश।
ऑटोनॉमस कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में ‘अल्टीमेट इन क्वालिटी’ विषय पर बांबे आईटी के प्रोफेसर केआर सुब्रमण्यम ने व्याखान दिया। गणित विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम का प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने शुभारंभ किया। प्रो. केआर सुब्रमण्यम ने छात्रों को आत्म उन्नति के लिए योग सूत्र की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। खासकर गणित और विज्ञान के छात्रों के लिए योग की व्याख्या की। उन्होंने छात्रों को कामयाबी के लिए खुद के नियंत्रण पर ध्यान देने की सीख दी।104
गुरुकल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गणित विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. एसएल सिंह ने परिचय और व्याख्यान विषय को स्पष्ट किया। पूर्व प्रभारी प्राचार्य एसके डबराल ने योग सूत्र को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। संचालन डॉ. दयाधर दीक्षित ने किया। इस मौके पर डॉ. प्रीतपाल, डॉ. सविता वर्मा, डॉ. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. सुजाता आदि उपस्थित रहे।