Tag Archives: Planted saplings on birthday

सराहनीयः 50 फलदार पौधे रोपकर प्राध्यापिका ने मनाया जन्मदिन

राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोहरी माफी रायवाला में सेवारत खदरी विनोद विहार निवासी प्राध्यापिका मधु पैन्यूली ने अपने जन्मदिन पर 50 फलदार पौधे रोपे। उनकी इस पहल को सभी से सराहा है। यह पौधे उन्होंने वीरभद्र स्थित प्योर ऑक्सी गार्डन के समीप रोपे।

प्राध्यापिका मधु पैंयूली ने कहा कि यह प्रेरणा उन्हें स्मृतिवन और प्राण वायु वाटिका के संरक्षक पर्यावरण विद विनोद जुगलान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति किये जा रहे कार्यों से मिली है। कहा कि अपने और परिजनों के जन्मदिवस पर हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। इससे हमारे मधुर दिवस जीवन्त रहेंगे और प्रकृति का श्रंगार भी होगा। कहा कि आने वाली पीढ़ी को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ हवा मिल सकेगी।

मौके पर उपस्थित जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने कहा कि मानसून सत्र के दौरान पौध रोपण से उनके विकसित होने की संभावना बढ़ जाती है। पौध रोपण के लिए एक जुलाई से पन्द्रह अगस्त तक का समय अनुकूल रहता है। इस बार जिला देहरादून में हरेला पर्व पर वन विभाग एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा आधिकारिक रूप से पाँच लाख चार सौ तेईस पौधे रोपित किये गए। रविवार को गंगा तट पर जन्मदिन के अवसर किये गए पौधा रोपण के अवसर पर उनके शिक्षक पति हरीश चन्द्र पैन्यूली, डॉ प्रियांशी पैन्यूली, जिला गङ्गा सुरक्षा समिति के सदस्य पर्यावरण विद एवं समाजसेवी विनोद जुगलान, अमृतम जुगलान, वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कण्डवाल, वन बीट अधिकारी राजेश बहुगुणा, वन कर्मी मनोज कुमार, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।