Tag Archives: permit of e-rickshaw in rural area

ई-रिक्शाओं के मनमाने संचालन पर 21 को आरटीओ कार्यालय में करेंगे प्रदर्शन

विक्रम युनियन कार्यालय ऋषिकेश में समस्त विक्रम, टैक्सी, थ्रीविलर की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर में संचालित हो रहे ई-रिक्शाओं से लग रहे जाम से निजात दिलाने के लिए देहरादून की तरह ऋषिकेश में भी संचालित करने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता विक्रम टैम्पो महासंघ उत्तराखंड के अध्यक्ष मंहत विनय सारस्वत ने की।
बैठक में तय किया गया कि 21 अक्टूबर को नेपाली फार्म, छिदरवाला, डोईवाला, ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला क्षेत्र से सम्बंधित विक्रम एवं आटो वाहन अपने वाहनों का चक्का जाम कर ऋषिकेश आरटीओ कार्यालय पर प्रर्दशन कर ज्ञापन सौंपेंगे।
बैठक मे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान मे ई रिक्शाओ को परमिट फ्री करने के कारण क्षैत्र मे इनकी संख्या अनियंत्रित हो गयी है, जिसके चलते हुए नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुयी है। विनय सारस्वत ने कहा कि ई रिक्शा के पंजीकरण पर रोक लगाने के साथ ही पूर्व मे इनके परमिटो पर दिये गये ग्रामीण क्षैत्रो मे ई-रिक्शाओ का संचालन देहरादून की भांति किये जाने की मांग की जायेगी।
बैठक मे विजयपाल सिंह रावत अध्यक्ष टैक्सी युनियन, त्रिलोक भंण्डारी अध्यक्ष लक्ष्मण झूला युनियन, सुनील शर्मा अध्यक्ष मुनिकिरेती, वीरेंद्र सिंह सजवाण उपाध्यक्ष, हरिमोहन कोषाध्यक्ष, पंकज वर्मा महासचिव, जगवाणी पूर्व अध्यक्ष रामझूला, राजेन्द्र लाम्बा अध्यक्ष थ्रीविलर ऋषिकेश, प्रवीण नौटियाल, बचन गुप्ता आदि मौजूद रहे।