Tag Archives: pegasan phone hacking

फोन हैकिंग मामले में कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला, यूथ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया

पेगासन फोन हैकिंग मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। वहीं, यूथ कांग्रेस ने भी प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। साथ ही चेताया कि सरकार ने मामले में कार्रवाई न की तो आंदोलन किया जायेगा।

युवा कांग्रेस कार्यकर्ता त्रिवेणीघाट पहुंचे और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अजय धीमान ने कहा कि जिस प्रकार सरकार विपक्ष के नेताओं के फोन टैपिंग और साफ्टवेयर के जरिये जासूसी करवा रही है, वह स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा के खिलाफ है। नगर अध्यक्ष अमरजीत धीमान ने कहा कि विदेशी कंपनी पेगासस साफ्टवेयर की मदद से केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व अन्य नेताओं की जासूसी कराई है, यह केंद्र सरकार की नीयत और मंशा पर सवाल खड़े करता है। एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि लोकतंत्र में चैथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया तक की जासूसी सरकार करा रही है। सरकार के इस कदम का युवा कांग्रेस विरोध करती है। प्रदर्शन में श्याम शर्मा, अभिषेक पारस, शिवा सिंह, जितेंद्र पाल पाठी, गौतम नौटियाल, दीपक वर्मा, विशाल स्नेह, शुभम सारस्वत, हिमांशु, भावेश, रविंद्र, बुरहान, सन्नी प्रजापति आदि शामिल रहे।

विपक्ष के नेताओं की जासूसी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्यामपुर नेपालीफार्म तिराहे पर पुतला फूंककर देश के गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान ने कहा कि देश के प्रबुद्ध नागरिकों की जासूसी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जासूसी प्रकरण की संपूर्ण कार्रवाई संविधान का खुला उल्लंघन है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी सत्ता में बने रहने के लिए हर प्रकार का हथकंडा अपना रहे हैं। उन्होंने संपूर्ण जासूसी प्रकरण को व्यक्तिगत निजता का हनन बताते हुए गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शनकारियों में पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव भगवती प्रसाद सेमवाल, सोहनलाल रतूड़ी, कृपाल सिंह रावत, देवी प्रसाद व्यास, मनोज गुसाईं, सतीश रावत, देव पोखरियाल, शोभा भट्ट, दीपक नेगी, कुंवर सिंह गुसाईं, अमन पोखरियाल, आर्यन गिरी, कमल राणा आदि शामिल रहे।