Tag Archives: Padma Shri Pritam Bharatwan

डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण को मिला हीरा अवार्ड-2021

ड्रीम्स संस्था की ओर उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ठ कार्यों के लिए डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण को “हीरा अवार्ड-2021 सम्मान” से नवाजा गया। राजधानी देहरादून में ड्रीम्स संस्था की ओर से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 25 हस्तियों को ड्रीम्स संस्था (डेवलेपमेंड इन रूरल एम्बोसमेंट एंड मोटिवेशन सोसायटी) की ओर से हीरा अवॉर्ड-2021 से सम्मानित किया गया। कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पद्श्री कल्याण रावत, पद्श्री प्रीतम भरतवाण ने सभी को स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। संस्था के महासचिव दीपक नौटियाल ने बताया कि उनकी संस्था स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वरोजगार, ग्रामीण कृषि, कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है। पिछले 14 सालों से उनकी संस्था इस कार्य में लगी हुई है।

डॉ एसडी जोशी और राकेश बिजल्वाण बने जरूरतमंदों के लिए देवदूत
उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं में डॉ एसडी जोशी और समाजसेवी राकेश बिजल्वाण की जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। विचार एक नई सोच संस्था के बैनर तले शुरू हुआ डॉ एसडी जोशी का ”स्वस्थ घर-स्वस्थ उत्तराखंड“ निशुल्क हैल्थ कैंप अभियान आज जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। डॉ जोशी के इस काम में समाजसेवी राकेश बिजल्वाण कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ निभा रहे हैं। राज्य के पर्वतीय जनपदों में दोनों की जोड़ी घर-घर जाकर लोगांें को स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है।
डॉ जोशी जरूरतमंद मरीजों के लिए देवदूत से कम नही है। आर्थिक अभावों में जो लोग अपना और अपनों का ईलाज नहीं करा पाते हैं ऐसे मरीजों को जब उनके गांव उनके घर में निशुल्क हैल्थ कैंप लगाकर देखने डॉ जोशी पहुंचते हैं तो मरीज का आधा रोग पहले ही दूर हो जाता है। राकेश बिजल्वाण डॉ जोशी के सारथी की भूमिका में नजर आते हैं। मरीजों को डॉ जोशी के निर्देशानुसार निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराते हैं। इसके साथ ही कई प्रकार की जांचें भी निशुल्क की जाती है।
डॉ जोशी का कहना है कि उनका फोकस पर्वतीय जिलों के हर दुर्गम गांवों में जाकर निशुल्क हैल्थ कैंप लगाने का है। उनको सुकून मिलता है जब वह जरूरतमंद लोगों के बीच पहुंचते हैं और उनकी बीमारियों का इलाज कर पाते हैं। उनका यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुरस्कार पाकर और बेहत्तर करने की प्रेरणा मिलती है। अगर आपके काम का आकलन लोग कर रहे हैं तो आपकी मेहनत सफल हो जाती है।
समाजसेवी राकेश बिजल्वाण ने कहा डॉ जोशी उनके प्रेरणासोत्र हैं। उनकी संस्था और वह डॉ जोशी के साथ सारथी की भूमिका में है। इस अभियान में अब लोग जुड़ने लगे हैं। राज्य के बिभिन्न गांवों से निशुल्क हैल्थ कैंप लगाने के लिए लोग लगातार मांग कर रहे हैं। हमारा भी प्रयास है कि हम राज्य के हर गांव में कैंप लगा सकें। संस्था ने हमारे प्रयास की सराहना करते हुए हमें पुरस्कार दिया इसके लिए हम आभारी हैं। पुरस्कार और अधिक जिम्मेदारे से काम करने का अहसास कराते हैं।