Tag Archives: opposition MP suspended

राज्यसभा में हंगामा करने पर आठ सांसद निलंबित

विपक्षी दलों के आठ सांसदों के द्वारा राज्यसभा में हंगामा करने के मामले में निलंबन की कार्रवाई की गई है। यह निलंबन एक सप्ताह के लिए किया गया है। बीते रोज राज्यसभा में कृषि बिल के प्रावधानों पर चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन वेल पर पहुंच गए थे और उपसभापति को रुल बुक दिखाकर फाड़ दिया। इस दौरान डेरेक ओ ब्रायन सभापति हरिवंश के बिल्कुल ही करीब पहुंच गए। वहां खड़े मार्शल ने बड़ी ही मुश्किल से डेरेक ओ ब्रायन को वहां से हटाया।

संसद के मॉनसून सत्र के आठवें दिन सभापति ने हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की। हंगामा करने वाले विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं।

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था। कुछ सांसदों ने पेपर को फेंका। माइक को तोड़ दिया। रूल बुक को फेंका गया। इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं। उपसभापति को धमकी दी गई। उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। कहा कि मैं डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने का आदेश देता हूं। साथ ही सदन के आठ सांसदों को एक सप्ताह के लिए निलंबित किया जाता है।