Tag Archives: Opposing cracker market

व्यापारियों ने किया पटाखा बाजार का विरोध

व्यापारियों ने बाजार में पूर्व की तरह पटाखे बेचने की मांग की

ऋषिकेश।
ऋषिकेश तहसील में बीते सोमवार को हुई बैठक में एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी ने निर्देश दिए थे कि सुरक्षा की दृष्टि से इस बार भीड़भाड़ वाले बाजार से हटाकर पटाखा बाजार खुले मैदान में लगाया जाए। इसके लिए श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज मैदान, ऋषिकेश नगर पालिका परिसर और पुराना रोडवेज बस अड्डा परिसर को चिह्नित किया गया था। प्रशासन का कहना है कि तंग जगहों पर पटाखे की दुकानें लगने से किसी तरह की अनहोनी होने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां नहीं घुस पाती हैं।
111
इस एडवाइजरी के विरोध में गुरुवार को व्यापारियों ने एसडीएम वृजेश कुमार तिवारी से मुलाकात की। कहा कि अलग बाजार लगने से व्यापारियों को आर्थिक नुकसान होगा। उन्होंने प्रशासन से पूर्व की भांति बाजार लगाने की मांग की। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है। फायर बिग्रेड और पुलिस के अधिकारियों के साथ जल्द बैठक की जाएगी। फैसला जनहित में लिया जाएगा। एसडीएम से मिलने वालों में नगर उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री जयदत्त शर्मा, गोविन्द अग्रवाल, श्रवण जैन, कपिल गुप्ता, पवन शर्मा, दीपक कोहली, राजपाल ठाकुर, विजय कालड़ा आदि शामिल रहे।