Tag Archives: NDA candidate Draupadi Murmu

द्रौपदी मुर्मू ने कम उम्र में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड बनाया

देश के 15वें राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के रिकॉर्ड मत से जीत दर्ज करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। इस दौरान मिष्ठान वितरित कर एक दूसरे को बधाई दी गयी।
गुरुवार को श्यामपुर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू ने सबसे कम उम्र में पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति होने का रिकॉर्ड बनाया है। डॉ अग्रवाल ने कहा कि पहली महिला आदिवासी राष्ट्रपति होने से न केवल आदिवासी, बल्कि देश में सभी को गर्व की अनुभूति हुई है। इस मौके पर आतिशबाजी कर मिष्ठान वितरित किया गया।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, महामंत्री रवि शर्मा, भूपेंद्र रावत, दीपक जुगरान, पवन पांडेय, सतपाल सैनी, कमला नेगी, लक्ष्मी गुरुंग, शोभा चौहान, बलविंदर, राजवीर सिंह रावत, पद्मा नैथानी, राजेन्द्र थपलियाल, कुसुम जोशी, मनेंद्र रयाल, बबीता कमल कुमार, लक्ष्मी, रविन्द्र रमोला, संजय व्यास, बृज मोहन कंडवाल, गोविंद मेहर सहित भाजपा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।
वहीं, रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में ऋषिकेश मंडल की ओर से आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर मिठाई भी वितरित की गई।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिनेश सती, महामंत्री जयेश राणा, सुमित पंवार, उपाध्यक्ष राकेश चंद, नगर मंत्री संजीव सिलस्वाल, संजय शास्त्री, देवेंद्र सिंह सकलानी, राजपाल ठाकुर, इंद्र कुमार गोदवानी, कपिल गुप्ता, कविता शाह, बृजेश शर्मा, जितेंद्र अग्रवाल, उषा जोशी, रूपेश गुप्ता, अनिता तिवाड़ी, मोनिका गर्ग, सिमरन, राकेश परचा, हरि शंकर प्रजापति, माधवी गुप्ता, राजेश दिवाकर आदि मौजूद रहे।

17 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव को लेकर मॉकड्रिल में रहेंगे सभी विधायकगण-संसदीय कार्य मंत्री

राज्य के संसदीय कार्यमंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने आगामी 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति मतदान के दृष्टिगत सभी विधायकों से दिनांक 16 जुलाई (शनिवार) से देहरादून में ही रहने का आग्रह किया है। मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि … अधिक पढ़े …