Tag Archives: ND Tiwari’s birth anniversary and death anniversary

एनडी तिवारी ने बहाई थी विकास की गंगा-राजपाल खरोला

उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला ने उत्तराखंड के प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री एनडी तिवारी की जयंती एवं पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये।
खरोला ने पुराने संस्मरणों को याद करते हुए बताया कि उत्तराखंड गठन के बाद के एनडी तिवारी के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान ही उन्हें प्रथम प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनने का अवसर मिला। उसी दौरान एनडी तिवारी के साथ कार्य करने का अवसर भी मिला। इसके लिए वे आज तक अपने आप पर गर्व महसूस करते है ।
खरोला ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के विकास में तिवारी का महत्वपूर्ण योगदान है। ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल का निर्माण हो या आस्था पथ मरीन ड्राइव का निर्माण बहुत बड़ी उपलब्धि, इस क्षेत्र के लिए उनकी रही है। साथ ही राज्य को विकास पथ पर आगे बढ़ाने की उनकी सोच की बदौलत ही राज्य में आज उद्योगों का जाल दिखाई देता है। एनडी तिवारी जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से उद्योग लगाने की योजना पर काम किया। रुद्रपुर और हरिद्वार में सिडकुल जैसे औद्योगिक आस्थान की स्थापना हुई। स्व. तिवारी के व्यक्तित्व और प्रभाव के कारण ही देश की नामी कंपनियों ने यहां पर कंपनियां खोलीं। हजारों युवाओं को रोजगार मिला। परन्तु नोट बंदी और केंद्र सरकार के कई जनविरोधी निर्णयों से आज कई कंपनियां बंद हो चुकी हैं और लोग रोजगार से हाथ धो चुके हैं।
खरोला ने कहा कि राज्य में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित कर राज्य के बेरोजगार नवयुवकों के लिए रोजगार सृजन करने का काम किया। टिहरी बांध, मनेरी भाली, धौली गंगा जल विद्युत परियोजनाओं का काम पूरा कर राज्य को विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने का काम किया। राज्य की शिक्षा व्यवस्था में अमूल-चूल परिवर्तन कर एलटी के पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने का काम किया।
खरोला ने कांग्रेस जानो से अपील करते हुए कहा कि इन महान नेताओं के दिए हुए संदेशो को यदि हम आज जनता तक पहुंचाने में सफल रहे तो निश्चित ही राज्य में कांग्रेस की लोकतांत्रिक सरकार बनेगी ।