Tag Archives: National Herald Matters

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, ज्ञापन सौंपा

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ हल्ला बोला है। वे नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार घंटों पूछताछ किए जाने नाराज हैं। उन्होंने भाजपा सरकार पर सत्ता का दुरुपयोग कर विपक्ष के नेताओं को परेशान करने का आरोप लगाया।
शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता तहसील पहुंचे। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा ने कहा कि जांच के नाम पर प्रवर्तन निदेशालय लगातार राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रहा है। इसका हम विरोध करते हैं। एआईसीसी सदस्य जयेंद्र रमोला ने कहा कि सरकार सभी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। महानगर अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि दिल्ली में पुलिस प्रशासन द्वारा जो कृत्य किया गया है, हम उसकी घोर निन्दा करते हैं। जिस तरह केन्द्र सरकार के इशारों पर प्रवर्तन निदेशालय व पुलिस विपक्ष की आवाज को दबाना चाहता है, उसे पूरा नहीं होने दिया जाएगा। मामले में निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। इस मौके पर प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राकेश मिया, पार्षद मनीष शर्मा, पार्षद भगवान सिंह पंवार, योगेश शर्मा, मनोज गुसाईं, चंदन सिंह पंवार, सरोज देवराडी, मधु जोशी, सावित्री देवी, उमा ओबराय, रामकुमार भतालिये, अभिनव मलिक, संजय कंसवाल, वीर विक्रम सिंह पुण्डीर, अशोक शर्मा, इमरान सैफी, मुकेश जाटव, मुकेश वत्स, अरुण जाटव मौजूद रहे ।