Tag Archives: National Fire Day

14 अप्रैल को क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस, जानियें

ऋषिकेश।
शुक्रवार को शैल विहार स्थित फायर सर्विस स्टेशन पर शोक परेड का आयोजन हुआ जिसमें फायर सर्विस के जवानों ने मुम्बई बंदरगाह पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए 66 जाबाजों को श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा। राष्ट्रीय अग्नि शमन सेवा दिवस पर हर वर्ष 14 अप्रैल 1944 की घटना को याद किया जाता है। इस दिन मुम्बई के बंदरगाह पर स्टीफेन नामक जहाज में आग बुझाते समय विस्फोट हो गया था जिसमें आग बुझाने का काम कर रहे फायर सर्विस के जवान बड़ी संख्या में शहीद हो गए थे।
अग्नि शमन अधिकारी सीएम शर्मा ने बताया कि उस घटना की याद में राष्ट्रीय अग्नि शमन दिवस मनाया जाता है। 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा। जिसमें अग्नि सुरक्षा को लेकर डेमो, जागरूकता रैली आदि का आयोजन प्रमुख है। मौके पर सीओ कैलाश पंवार, एसआई हरीशचन्द मिश्रा, सुनिल रावत, मुकेश पोखरियाल, अमर पाल, नरेश सिंह, राजेन्द्र, रमेश, विकास, सुधीर, सत्यपाल, भरत, मनोज, हेमचन्द, गौरव, प्रदीप, भगवती, महेश, अमित, नरेन्द्र, आशीष, विजेन्द्र आदि ने शोक परेड में भाग लिया।