Tag Archives: Name of Azad Hind Fauj

शहीद दुर्गामल्ल के नाम से डाक टिकट जारी करे भारत सरकार

उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति देहरादून का एक प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। प्रतिनिधियों ने स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल को शहीद मेजर दुर्गा मल्ल का चित्र भेंट किया।

उत्तराखंड राज्य नेपाली भाषा समिति देहरादून ने स्पीकर प्रेम चंद अग्रवाल को एक पत्र भी सौंपा जिसमें समिति द्वारा पारित किए गए 14 प्रस्तावों का उल्लेख किया गया है। इन प्रस्तावों में शहीद दुर्गा मल्ल जी के नाम से डाक टिकट जारी करने हेतु समिति द्वारा संचार मंत्रालय भारत सरकार को दस्तावेजों एवं पत्रों से अवगत कराया है कि शहीद दुर्गा मल्ल के नाम से भारत सरकार द्वारा डाक टिकट जारी किया जाए।

शहीद दुर्गा मल्ल के नाम से राज्य की परियोजना का नाम रखा जाए साथ ही शहीद मेजर दुर्गा मल्ल की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा 25 अगस्त को कार्यक्रम किया जाए।
स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि शहीद दुर्गा मल्ल का योगदान इस देश के लिए महत्वपूर्ण रहा है उन्होंने आजाद हिंद फौज में शामिल होकर देश को स्वतंत्र कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कहा कि शहीद दुर्गा मल्ल ने देश को स्वतंत्र कराने में 25 अगस्त 1944 को हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया था। शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए सरकारी स्तर पर जरूर कुछ योजनाएं संचालित की जानी चाहिए।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण बराल, कार्यकारी अध्यक्ष टीकाराम थापा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र मल, सरोज गुरुंग, हरि सिंह गुरुंग, मधुसूदन शर्मा, श्यामा राणा, मंजू कारकी, अनीत रमन आदि उपस्थित रहे।