Tag Archives: Munikireti municipality

बेरोजगारों व दुकानदारों को कार्यक्षेत्र विस्तारित को मुनिकीरेती पालिका ने ऋण हेतु मांगे आवेदन

क्षेत्र के बेरोजगारों व दुकानदारों को अपना कार्यक्षेत्र विस्तारित करने के लिए नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने शहरी आजीविका मिशन योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत ऋण हेतु आवेदन मांगे हैं। पालिकाध्यक्ष रतूड़ी ने क्षेत्रवासियों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की है।

अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम(व्यक्तिगत ऋण) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला की ओर से शहरी बेरोजगारों व दुकानदारों के लिए अपने कार्य को बढ़ाए जाने हेतु शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत रूपए दो लाख रूपए तक के ऋण का प्रावधान है। अतः उक्त योजनाए के अंतर्गत ऋण की आवश्यकता हो तो कार्यालय नगर पालिका परिषद मुनिकीेरेती-ढालवाला में आवेदन किया जा सकता है। बताया कि नया व्यवसाय करने वाले व्यापारी भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

कुंभ कार्यों के लिए ईओ की पीठ थपथपा गए विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव

नगर पालिका मुनिकीरेती ढालवाला क्षेत्र में कुंभ कार्यों को लेकर की गई तैयारियों से संतुष्ट हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार ने अधिशासी अधिकारी बद्री प्रसाद भट्ट की पीठ थपथपाई है। दरअसल, जिला निगरानी समिति के सदस्य … अधिक पढ़े …

नगर पालिका मुनिकीरेती मुख्यमंत्री निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित

शहरी विकास मंत्री प्रीतम पंवार ने दिया पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल को पुरस्कार ऋषिकेश। नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला को मुख्यमंत्री निर्मल नगर पुरस्कार से नवाजा गया है। सॉलिड वेस्ट मैनजमेंट में विशिष्ट कार्य करने पर उनका चयन किया गया। प्रदेश की 90 … अधिक पढे ….