Tag Archives: Municipality Munikirati Budget

बोर्ड बैठकः नगर पालिका मुनिकीरेती में साढ़े 20 करोड़ रूपए के प्रस्ताव पास, रोशनी से नहाएगा जानकी सेतु

नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला में रोशन रतूड़ी अध्यक्ष की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक आयोजित की गयी। जिसमेें वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें रूपये 21,70,30,834 के अनुमानित आय एवं रूपये 20,71,10,000 का अनुमानित व्यय प्रस्तावित किया गया। इसके साथ ही 15वें वित आयोग के अंतर्गत प्राप्त अनुदानों का उपयोग शासन के आदेशों पर किये जाने की सहमति प्रदान की गयी। इस दौरान निकाय की संपत्तियों जिन पर पूर्व में त्रुटिपूर्ण कर निर्धारण किया गया है पर संसोधन करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। इसके साथ वित्तीय वर्ष 2017-18 पार्किंग प्रथम, तृतीय, चतुर्थ व तहबाजारी की अवशेष पैनाल्टी की धनराशि को माफ न करने, पर सहमति बनी।

इसके अलावा बैठक में निकाय के अंतर्गत आने वाली दुकानों के नामांतरण शुल्क में वृद्धि करने पर सामूहिक सहमति बनी। जिसमें भूतल पर निर्मित दुकानों का नामांतरण शुल्क रूपये 1,00,000 तथा प्रथम तल पर निर्मित दुकान का नामांतरण शुल्क रूपये 70,000 निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। कुट्टी माता पार्किंग के समीप निकाय द्वारा दुकानों का निर्माण करवाने पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की गयी। जानकी सेतु पुल पर नगर पालिका मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से लाइटें लगाने का प्रस्ताव बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। दिलमणी सकलानी, निवासी ढालवाला की ओर से वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया था। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वार्ड 09 का नाम सकलानी विहार किया जाना संभव नहीं है।

भद्रकाली से चंद्रा पैलेस तक सड़क के दोनों ओर लाईटें लगाने एवं 31 मार्च 2021 तक भवनकर तक जमा न करने वाले भवनकर दाता यदि 30 जून 2021 तक भवनकर जमा करता है तो 01 जुलाई 2021 से भवनकर पर 10 प्रतिशत पैनाल्टी लगाकर वसूली किये जाने पर सभी ने अपनी सहमति प्रदान की। पालिका द्वारा आमंत्रित पार्किंग तहबाजारी आदि की निविदाओं पर चर्चा कर सहमति व्यक्त की गई। स्वामी नारायण आश्रम द्वारा लाइटिंग गेटों पर सदन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित आश्रम को सामूहिक रूप से साधूवाद दिया गया।

उक्त बैठक में सभासद मीनू, सुभाष चैहान, धर्म सिंह, गजेन्द्र सिंह सजवाण, वीरेन्द्र सिंह चैहान, सुषमा नेगी, बबीता रमोला, मनोज विष्ट, विनोद सकलानी, वन्दना थलवाल सभासद व नामित सभासद किशोर राणा व सोविता भंडारी उपस्थित थे। बैठक का संचालन बद्री प्रसाद भट्ट अधिषासी अधिकारी द्वारा किया गया।