Tag Archives: Municipal Corporation Treaching Ground in Lalpani

ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए ऋषिकेश नगर निगम को केंद्र से मिली 10 हेक्टेयर भूमि

अब ऋषिकेश के लिए अभिशाप बन चुका गोविंद नगर स्थित कूड़े का ढेर खत्म होगा। साथ ही ट्रेचिंग ग्राउंड के लिए भारत सरकार से नगर निगम ऋषिकेश को 10 हेक्टेअर भूमि देने पर सहमति बन गई है। मेयर अनिता ममगाईं की यह मुहिम आज रंग लाई।

मेयर अनिता ममगाई ने बताया कि तमाम ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर जाने के बाद अब लाल पानी बीट में कूड़ा निस्तारण की योजना का रास्ता साफ हो गया है। अपर मुख्य सचिव देहरादून के अंतर्गत ऋषिकेश के लाल पानी के कक्ष संख्या एक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु 10 हेक्टेयर वन भूमि कार्यों हेतु नगर निगम को सैधांतिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बताया कि लगभग 50 करोड़ रूपये से इस जगह पर कूड़ा निस्तारण प्लांट लगेगा। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से एनओसी विगत 29 सितंबर को प्राप्त हो गई थी।
मेयर ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी ने नगर आयुक्त को प्रेषित किए गए पत्र में एक करोड़ 18 लाख 7448 रपये डिमांड ड्राफ्ट के रूप में जमा करने को कहा गया है। उन्होंने बताया नगर निगम ने शहरी विकास निदेशक को चयनित भूमि हस्तांतरित करने के लिए पत्र प्रेषित किया है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा म्यूटेशन की कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात तुरंत प्रोजेक्ट पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन निस्तारण एवं प्रोसेसिंग प्लांट हेतु लाल पानी बीट में मिलने वाली भूमि ऋषिकेश में ही कूड़े की समस्या का स्थाई समाधान तो करेगी ही साथ ही इसका लाभ स्वर्ग आश्रम, मुनिकीरेती, नरेंद्र नगर, डोईवाला को भी मिलेगा।