Tag Archives: Modi’s foreign visit

सात समझौतों पर करार, रूस पहुंचे मोदी

चार देशों की अपनी यात्रा के दूसरे पड़ाव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय स्पेन में हैं। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने बुधवार को स्पेन की कंपनियों को भारत के बुनियादी ढांचे, पर्यटन, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में स्पेनिश कंपनियों के लिए अच्छे अवसर हैं। उन्होंने स्पेन के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मारियानो राजोय से मोनक्लोआ पैलेस में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उसके बाद दोनों देशों के बीच सात समझौतों पर दस्तखत किए गए। राजोय से मुलाकात के दौरान मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ सहयोग बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि दोनों देश इस समय सुरक्षा संबंधी चुनौतियों से जूझ रहे हैं। पीएम ने स्पेन के राजा फेल्पी से मैड्रिड के बाहरी हिस्से में बने महल में मुलाकात की।

सात समझौते
-साइबर सुरक्षा में सहयोग
-नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में मदद
-अंग प्रत्यारोपण में तकनीकी सहायता
-नागरिक विमानन का विकास
-भारतीय विदेश सेवा संस्थान और डिप्लोमैटिक एकेडमी ऑफ स्पेन के बीच सहयोग
-सजायाफ्ता लोगों का हस्तांतरण
-राजनयिक पासपोर्टधारकों को वीजा छूट 5.27 अरब डॉलर का कारोबार
-यूरोपीय संघ का सदस्य स्पेन भारत का सातवां बड़ा व्यापारिक साझेदार और 12वां सबसे बड़ा निवेशक है।
-वर्ष 2016 में दोनों देशों का कुल व्यापार 5.27 अरब डॉलर (340 अरब रुपये) का रहा था।
-भारत में 200 से ज्यादा स्पेनिश कंपनियां कार्यरत हैं। ये सड़क निर्माण, रेलवे, पवन ऊर्जा, रक्षा और स्मार्ट सिटी के विकास में कार्यरत हैं।
-भारत की 40 कंपनियां स्पेन के प्रौद्योगिकी, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोटिव व ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत हैं। 1992 में नरसिम्हाराव गए थे स्पेन 25 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री स्पेन पहुंचा है। उनसे पहले 1992 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव स्पेन यात्रा पर गए थे।

रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मोदी छह दिनी विदेश यात्रा के तीसरे चरण में बुधवार शाम को रूस के सेंट पीटर्सबर्ग पहुंच गए। वह वहां राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ 18 वीं भारत-रूस सालाना शिखर बैठक करेंगे। वह सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम में भी भाग लेंगे। मोदी दो और तीन जून को फ्रांस में रहेंगे।