Tag Archives: MDDA Rishikesh

ऋषिकेशः एमडीडीए ने बिना नक्शे बन रहा भवन किया सील

मंसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को आवास विकास में निर्माणाधीन एक भवन को बिना नक्शे के पाते हुए सील किया है। एमडीडीए की इस कार्रवाई से बिल्डरों में पूरे दिन खलबली मची रही।

मंगलवार को एमडीडीए के एई पीएन बहुगुणा के नेतृत्व में टीम आवास विकास पहुंची जहां पर निर्माणाधीन भवन की स्पेलिंग के आदेश संयुक्त सचिव की ओर से हुए थे। आवास विकास में उन्होंने दुष्यंत सेठी के निर्माणाधीन भवन को सील किया। उन्होंने बताया कि उक्त भवन की सीलिंग के आदेश संयुक्त सचिव मामले आर-215/2020 पर हुए है।

उक्त भवन बिना नक्शे के पाया गया है। एमडीडीए की इस कार्रवाई से पूरे दिन नगर भर में खलबली मची रही। नगर भर के बिल्डर पूरे दिन अपने सूत्रों के जरिए टीम की लोकेशन जानते रहे। बता दें कि आमबाग में बिना नक्शा और नियम विरूद्ध भवनों का निर्माण जारी है, एमडीडीए ने यहां पूर्व में जो भवन सील किए थे, उन पर आज भी गैर कानूनी तरीके से काम किया जा रहा है। यहीं नहीं एमडीडीए की नाक के नीचे यहां निर्माण जोरों पर है। इस दौरान जेईई प्रमोद मेहरा और पुलिस बल भी मौजूद रहा।

दीपावली बाद एमडीडीए एक्शन के मूड में, निशाने पर 360 अवैध निर्माण

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण यानी एमडीडीए तीर्थनगरी के करीब 360 अवैध निर्माणों पर दीपावली बाद कार्रवाई करेगा। प्राधिकरण इन 360 अवैध निर्माणों को नोटिस भेज रहा है। हाईकोर्ट में अनिल कुमार गुप्ता की याचिका पर अगस्त 2018 में न्यायालय ने सभी … अधिक पढ़े …