Tag Archives: Martyr Manish Thapa

करगिल विजय दिवस पर कांग्रेसियों ने किया शहीदों के बलिदान को याद

ग्राम सभा गुमानीवाला में कारगिल विजय दिवस पर अमर शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के स्मारक पर व शहीद मनीष थापा की मूर्ति पर कांग्रेस जनों ने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को याद किया और शहीद कैप्टन अमित सेमवाल के पिता तारादत्त सेमवाल को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि आज के दिन हम सभी देशवासी कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाते हैं। आज ही के दिन हमारे देश के जवानों ने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर दुश्मनों को अपनी सीमा खदेड़ने का काम किया और इस विजय ऑपरेशन में हमारे कई जवान शहीद हो गये थे। जिनमें ऋषिकेश के जवान भी शामिल थे, हम उनके बलिदान को कभी नहीं भुला सकते। उत्तराखण्ड एक ऐसा राज्य है जहाँ के हर युवा में फौजी बनने का जुनून बचपन से ही रहता है और उन युवाओं में कैप्टन अमित सेमवाल व मनीष थापा जैसे युवा कम आयु में दुश्मनों से लोहा लेते हुऐ शहीद हो गये। हम उनको शत् शत् नमन् करते हैं।

प्रदेश सचिव मनोज गुसाँई में कहा कि कैप्टन अमित सेमवाल को हम नमन् कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले प्रदेश सचिव मनोज गुसाई, नवीन देशवाल, देवेंद्र बैलवाल, शम्मू शंकर पूर्व क्षैत्र पंचायत सदस्य, राजेश उनियाल, भूप्पी भट्ट, राजीव शुक्ला, वीर सिहं नेगी क्षैत्र पंचायत सदस्य, परमवीर चैहान, राजेंद्र गैरोला जिला महासचिव, मान सिहं राणा, सतीश कौशीक, अरुण जोशी, सुरेंद्र गौनियाल, हिमांशु जाटव आदि उपस्थित थे।