Tag Archives: lathi charge in Bharadisain

आंदोलनकारियों पर लाठी भांजने के विरोध में कांग्रेस व आप पार्टी ने फूंका राज्य सरकार का पुतला

भराड़ीसैंण में सड़क के चैड़ीकरण को लेकर प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों सहित महिलाओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का विरोध राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने किया। आज ऋषिकेश में दोनों की पार्टी कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर प्रदेश सरकार का पुतला आग के हवाले किया है।

एक ओर, कांग्रेस ने अपने सभी मोर्चां के कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर आज पुतला फूंका। नगर अध्यक्ष महन्त विनय सारस्वत ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरी नहीं की है, जिस कार्य आज पूरे प्रदेश में आम जन के भीतर आक्रोश है, कहा कि यह सरकार आंग्रेजों की भाँति जनता की आवाज को दमन करने का कार्य कर रही है जोकि निंदनीय है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्य ठप हो रखे हैं और जब जनता विकास कार्यों व मूलभूत सुविधाओं की लगातार माँग करती है तो सरकार माँग को अनदेखा करती है जिसके विरोध में जनता को सड़कों पर आकर आंदोलन को बाध्य होना पड़ता है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की।

पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, जयपाल जाटव, अशोक शर्मा, विजय पाल रावत, सतीश कुमार, वेद प्रकाश शर्मा, विमला रावत, इन्द्रप्रकाश अग्रवाल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरोज, प्रदीप जैन, पार्षद भगवन सिंह पंवार, पार्षद राकेश सिंह, पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, पार्षद राधा रमोला, वीरेन्द्र सजवाण, मधु जोशी, पार्षद जगत नेगी, इन्द्रेश बर्तवाल, आर्यन गिरी, गौतम नौटियाल, जीतेन्द्र यादव, सोनू पांडेय, वेद प्रकाश शर्मा, दीपक नेगी, नंदकिशोर जाटव, राजू बिष्ट, डबलू भाई, प्रदीप भट्ट, अशोक मास्टर, राजेंद्र जाटव, रोशनी देवी, मीना रस्तोगी, सोमवती पल, ज्ञानेश चंद्र मिश्रा, नरेश कंडवाल, राजकुमार भतालिये, कमलेश शर्मा, अजय राजभर, वीरेन्द्र सजवाण, विवेक तिवारी, कपिल शर्मा, अजय धीमान, हरिओम यादव, योगेश शर्मा, अनीता पोखरियाल, रोशनी, इंद्रेश अग्रवाल, जयपाल बिट्टू, अमित पाल, बिजेंद्र कुमार, प्यारेलाल, विक्रम भंडारी, प्रदीप जैन, दीनदयाल राजभर, धीरज डोभाल, इमरान सैफी, सुभाष जखमोला, प्रेमचंद गुसाईं, बुरहान अली, शिवा सिंह, ओम प्रकाश, मनीष शर्मा, देवेंद्र प्रजापति, अमित सागर, ललित मोहन मिश्र, भगत सिंह नेगी, अभिषेक शर्मा, संदीप बसनेट आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर,
आम आदमी पार्टी के ऋषिकेश विधानसभा के संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भराड़ीसैंण मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज का जमकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उत्तराखंड सरकार द्वारा आदोंलन को कुचलने के लिए जिस प्रकार आंदोलनकारियों पर दमनात्मक कार्रवाई की गई वह बेहद निंदनीय है। इस दौरान दौरान मात्रृशक्ति पर लाठीचार्ज और पानी की बोछारों के जरिए आंदोलन को तितरबितर करने की कारवाई सरकार की हठधर्मिता एवं नकारेपन को दर्शाती है।
इस मौके पर आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी, विधानसभा सचिव दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, सुनील सेमवाल, सर्किल इंचार्च ज्ञान रावत, जय प्रकाश भट्ट, उत्तम पंवार, केदार बिष्ट, योगेश जखमोला, महावीर अमोला, राजीव थापा, सरदार गुरुप्रीत सिंह, महेशपाल पोखरियाल, गंगा प्रसाद सेमल्टी, चन्द्र मोहन भट्ट, धनपाल रावत, जयेंद्र तड़ियाल, लालमणी रतूड़ी, मयंक भट्ट, प्रवीन असवाल, रूपेश चमोला, शुभम रावत, अमन नोटियाल आदि उपस्थित थे।