Tag Archives: Khatima shooting incident

उत्तराखंड के शहीदों की शौर्य गाथा व आंदोलन को पाठ्यक्रम में शामिल करें सरकारः राजपाल खरोला

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजपाल खरोला ने कहा कि आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में स्थित शहीद स्मारक गोपाल कुटीर में उत्तराखंड आंदोलन के समय मसूरी गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें स्मरण किया गया।

खरोला ने कहा कि आज भी जब यह दिन आता है, तो स्वतः ही उत्तराखंड आंदोलन की याद ताजा हो जाती है चाहे वह खटीमा गोलीकांड रहा हो या मसूरी गोलीकांड, ऋषिकेश गोलीकांड ही क्यों ना हो सभी आंदोलन के समय हुई घटनाओं का स्मरण ताजा हो जाता है।

खरोला ने कहा कि आज जिन शहीदों के कारण हमें यह प्रदेश मिला है हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। आज हमें उन परिवारों की भी सुध लेनी चाहिए जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खोया है और जिनके कारण आज हमें इस प्रदेश में बहुत सारी ऐसी चीजें मिल पा रही है जो पहले नहीं मिल पाती थी।

खरोला ने कहा कि जब तक उत्तराखंड के स्कूलों के पाठ्यक्रम में उत्तराखंड आंदोलन का पाठ्यक्रम व शहीदों को शामिल नहीं किया जाएगा। तब तक उत्तराखंड राज्य की सही तरीके से कल्पना करना बेमानी होगी।

खरोला ने कहा कि जब तक हम अपने बच्चों को उनके प्रदेश की सच्ची बातों को नहीं पढ़ाएंगे। तब तक उन्हें प्रदेश के इतिहास और भूगोल के विषय में जानकारी नहीं मिल पाएगी, इसलिए हम प्रदेश की सरकार से यह भी मांग करते हैं कि उत्तराखंड के शहीदों को और आंदोलन की उन तमाम बातों को हमारे आने वाली पीढ़ी को जरूर बताया जाए। जिससे अपने राज्य के उन क्रांतिकारी वीरों पर गर्व हो सके। जिन्होंने संघर्ष के चलते अपनी जान को गवा कर इस प्रदेश को बनाने का कार्य किया है।