Tag Archives: Kanda Prime Ujjawala Scheme launched

काण्डा में बीपीएल महिला को मिले गैस कनेक्शन

बागेश्वर।
केन्द्रीय कपडा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने काण्डा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारम्भ करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाऐं संचालित की गई है। प्रधानमंत्री की मंषा के अनुसार हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति तक पहुॅचना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्ही योजनाओं में से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना एक महत्वपूर्ण योजना है। जिसका मुख्य उद्देष्य महिलाओं को सम्मान देना तथा गरीब तबके के वीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को इस योजना का लाभ देना। उन्होंने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इसके अलावा जनधन बीमा योजना, अटल पेंषन योजना आदि अनेक योजनाऐं संचालित की गई है जिनका लाभ लेकर गरीब महिलाओं को अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए।

113

कालीका मन्दिर परिसर में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत टम्टा ने 26 वीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को गैस कनैक्षन वितरित किये जिसमें चूल्हा, रेगुलेटर, गैस सिलैण्डर तथा गैस के कागजात शामिल हैं। गैस प्रबन्धक काण्डा प्रमोद पाण्डे ने बताया कि काण्डा गैस डिपों के अन्तर्गत कुल 1300 प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के गैस कनैक्षन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिनकी औपचारिकताऐं पूर्ण होने के उपरान्त उन्हंे ऑनलाईन कर वितरित किया जायेगा। इस मौके पर पूर्व कबिना मंत्री बलबन्त सिंह भौर्याल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विक्रम सिंह साही, जिला अध्यक्ष भाजपा उमा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षा दीपा आर्या, ब्लाक प्रमुख कपकोट मनोहर राम सहित अनेक गणमान्य एवं प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद थें।