Tag Archives: Jawnwar Bawar Area – Film Shooting – Film Rifleman Jaswant Singh Rawat-Vairatkhai Area

फिल्म राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की शुटिंग हो रही है यहां

इन दिनों जौनसार बावर क्षेत्र में बॉलीवुड के कलाकार पहुंच रहे है। जिन्हें देखने के लिये ग्रामीण सुबह से ही एकत्र हो जाते है। दरअसल में वैराटखाई क्षेत्र में हिन्दी फिचर फिल्म राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की शूटिंग शुरू हो गयी है। इस फिल्म के भारत-चीन युद्ध के दृश्यों को फिल्माने के लिये इस क्षेत्र को चुना गया है।
जौनसार-बावर के वैराटखाई क्षेत्र में हिंदी फिल्म राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की शूटिंग शुरू हो गई है। क्षेत्र में पहली बार बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग देखकर ग्रामीण खासे उत्साहित हैं। फिल्म की शूटिंग के लिए वैराटखाई पहुंच रहे बॉलीवुड कलाकारों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। वैराटखाई में भारत-चीन युद्ध के कुछ दृश्यों का फिल्मांकन होना है।

जेएसआर प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में संध्या इंटरप्राइजेज सहयोगी की भूमिका में है। अभिनेता गिरीश सचदेवा समेत फिल्म के अधिकांश कलाकार वैराटखाई पहुंच चुके हैं। सचदेवा दबंग-टू, रामलीला, जब तक है जान समेत 37 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। राइफलमैन जसवंत सिंह रावत उनकी 38वीं फिल्म है। बता दें कि किसी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए पहली बार जौनसार-बावर के प्रमुख पर्यटन स्थल वैराटखाई का चयन किया गया।

फिल्म में वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध के दृश्यों का फिल्मांकन किया जाना है। शूटिंग के लिए मुंबई से देहरादून पहुंचे बॉलीवुड कलाकार मुकेश तिवारी इन दिनों निर्माता तरुण रावत, क्रिएटिव प्रोड्यूसर सुमित अधलखा, कलाकार इश्तियाक खान, शिशिर तिवारी आदि यूनिट मेंबर के साथ वैराटखाई में हैं।

चाइना गेट, गंगाजल व गोलमाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश तिवारी को देखने के लिए ग्रामीणों में खासा उत्साह है। ग्रामीणों का मानना है कि आगे भी क्षेत्र में यदि इसी तरह यहां फिल्मों की शूटिंग होती रही तो इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।