Tag Archives: Jansamasya Rishikesh

मोतीचूर फ्लाईओवर मामले में ग्रामीणों की समस्याओं की सुध ले सरकारः डॉ राजे सिंह नेगी

मोतीचूर फ्लाईओवर के निर्माण के दौरान बरती गई लापरवाही का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा है। अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री व क्षेत्र के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक को इस गंभीर समस्या से अवगत कराया है। इस बाबत तीन सूत्रीय मांगों को लेकर महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र प्रेषित किया है। जिसमें श्यामपुर न्याय पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत बन चुके फ्लाईओवरो के कारण स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने की गुहार लगाई गई हैै।

राजे सिंह नेगी ने सांसद निशंक को अवगत कराया कि फ्लाईओवर के चलते मोतीचूर,हरिपुर कलां ग्राम सभा की बड़ी आबादी का एक बड़ा हिस्सा मुख्य मार्ग से कट गया है जिसके कारण ग्रामीणों को अपने गंतव्य तक पहुँचने के लिए लम्बी दूरी का सामना करना पड़ रहा है ।उन्होंने पूर्व में जारी सड़क मार्ग को यथावत चालू किये जाने की मांग भी रखी। साथ ही उन्होंने रायवाला क्षेत्र की 3 ग्राम सभाओं तक जाने वाले मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले रेलवे क्रासिंग फाटक पर अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग भी की।इसके अलावा नेगी ने श्यामपुर फाटक में रोजाना लगातार लग रहे जाम से निजात के लिए श्यामपुर में तत्काल प्रभाव से फ्लाईओवर की व्यवस्था की भी मांग की। उन्होंने कहा कि फाटक लगने के कारण रोजाना स्थानीय व्यक्तियों के साथ ही इमरजेंसी मरीजो को एम्स या अन्य अस्पतालों तक आने जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

केंद्रीय मंत्री को प्रेषित पत्र में बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की जनता अपनी इन मांगों को लेकर लगातार अपने जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुकी है लेकिन स्थानीय अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक उनकी मांगों को अनसुना करते हुवे केवल कोरा आश्वाशन देते आ रहे हैं। इसकी वजह से क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश का माहौल है।जल्द ही यदि इस गंभीर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो यहां एक बड़ा आंदोलन भी देखने को मिल सकता है।