Tag Archives: Indigo Summer Camp

माजरी ग्रांट में हुआ समर कैंप का आयोजन

एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा माजरी ग्रांट के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया गया।एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा इंडिगो स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत डोईवाला और रायपुर ब्लॉक के 8 राजकीय प्राथमिक और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक जून 2022 से इंडिगो समर कैंप का संचालन किया जा रहा है जो 30 जून तक विद्यालयों में जारी रहेगा जिसमें बच्चों को बुनियादी शिक्षा के साथ साथ अन्य तरह की गतिविधियां जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट,कला,पेपर क्राफ्टिंग आदि कराई जा रही है और इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह के अंत में बच्चों के लिए क्विज कंपटीशन, स्वच्छ विद्यालय परियोजना, साइंस मॉडल कंपटीशन और रीडिंग और सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

समर कैंप के दूसरे सप्ताह के अंतर्गत सभी 8 राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 3 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विधालय माजरी ग्रांट में बैट्समैन अभिजीत भारद्वाज द्वारा बच्चों को क्रिकेट खेल के बारे में महत्त्वपूर्ण जानकारी दी गई और इसके साथ ही बच्चों को क्रिकेट खेल के नियमों के बारे में बताया गया।
बैट्समैन अभिजीत भारद्वाज द्वारा एक बच्चे को क्रिकेट की सेफ्टी किट पहना कर सब बच्चों के सामने प्रदर्शित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विघालय में विकास (कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर विकास (एसआरएफ फाउंडेशन) और प्रशिक्षु शौर्य यदोवंशी उपस्थित रहे।

राजकीय प्राथमिक विघालय केशवपुरी में क्विज प्रतियोगिता का संचालन कम्युनिटी मोबिलाइजर (एसआरएफ फाउंडेशन) निर्मल सिंह और स्वयंसेवक पूजा सैनी द्वारा किया गया। राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विघालय माजरी ग्रांट में क्विज प्रतियोगिता का संचालन प्रशिक्षु शौर्य यदोवंशी और स्वयंसेवक श्रीमती शशिबाला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विकास, निर्मल सिंह,पूजा सैनी, शशिबाला आदि रहे।