Tag Archives: Indian Institute of rural upliftment declenational

नेशनल जूट बोर्ड महिलाओं को दे रहा प्रशिक्षण

ऋषिकेश।
भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान ढालवाला के निदेशक अनिल चंदोला ने बताया कि तीन हफ्ते के अंदर महिलाओं को जूट उत्पादों का बेसिक ज्ञान दिया जाएगा। उसके बाद उन्हें दो हफ्ते का एडवांस प्रशिक्षण मिलेगा। उन्होंने बताया कि महिलाओं को इन उत्पादों की मार्केटिंग और सेल्स की भी जानकारी दी जाएगी जिससे वे जूट उत्पादों का अपना व्यवसाय खोल सकें। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए भारतीय ग्रामोत्थान संस्थान ढालवाला की ओर से अब महिला ट्रेनर भी तैयार किए जाएंगे जो क्षेत्र में अन्य महिलाओं को जूट उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण देंगी।