Tag Archives: Independent candidate Omgopal Rawat

भाजपा और खंडुड़ी मेरे कर्जदार: ओमगोपाल रावत

ऋषिकेश।
शनिवार को ढालवाला में प्रेसवार्ता के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी ओमगोपाल रावत काफी आक्रामक दिखे। उन्होंने मौजूदा विधायक को स्वयंभू विकास पुरुष बताया। बोले कि मेरे कार्यकाल में 146 सड़कों को वित्तीय स्वीकृति मिली जिसका श्रेय दूसरे लोग ले रहे हैं। कुंभ निधि से ढालवाला में कई कार्य मैंने करवाए।
उन्होंने 2007 में भाजपा की सरकार बनाने में मुख्य भूमिका निभाने की बात कही। बोले कि यूकेडी ने सांप्रदायिक ताकतों को समर्थन नहीं देने के बारे में पत्र जारी किया था। मैं अकेला विधायक था जिसने कांग्रेस को समर्थन नहीं देने और इस्तीफा देने की धमकी दी थी जिस पर यूकेडी ने भाजपा को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव में खंडूड़ी को नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से 19200 वोटों से जिताकर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने देने की सजा मिल रही है। मौके पर भाष्कर गैरोला, राजेन्द्र भंडारी, अनिल बहुखंडी, पदम रतूड़ी, बलदेव रावत आदि मौजूद थे।

30 लाख रुपए किसके हैं, सीबीसीआईडी जांच हो
निर्दलीय प्रत्याशी ओमगोपाल रावत ने दो दिन पूर्व टिहरी जिले में चुनाव आयोग की टीम द्वारा पकड़े गए 30 लाख रुपये की सीबीसीआईडी जांच करने की मांग की है।