Tag Archives: Hotel Madhuban

सिमरन ने बनाई फूलों से विभिन्न कलाकृतियां, लोगों ने सराहा

इंडियन प्रेस्सेड फ्लावर कम्पनी की डायरेक्टर सिमरन कोठारी ने आज देहरादून के होटल मधुबन में फूलो से बनी ट्रेय, कोस्टर, पनेडिल, कड़े और अन्य वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों ने इन कलाकृतियों की सराहना की।
कपनी की डायरेक्टर सिमरन कोठारी ने बताया कि सभी कलाकृतियां हाथों से बनाई गई है। इनळें बनाने में फूलों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने प्रदर्शनी के माध्यम से वह कलाकृतियों को लोगों को दिखाना चाहती है। जिससे कि लोगों को इनकी पंसद बनाया जाये। उन्होंने कहा कि आगे भी प्रदर्शनी के माध्यम से इनका प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
सिमरन कोठारी ने बताया कि उनका उद्देश्य इन्हें रोजगारपरक बनाना है। जिससे घरेलू महिलाओं को स्वालंबी बनाया जाये और उनकी आर्थिकी स्थिति में सुधार आ सके। उन्होंने बताया कि यह कार्य घर बैठे आसानी से किया जा सकता है। इसकी प्रेरणा उन्हें कोरोना काल में मिली। जब उनका अधिकत्तर समय घर पर ही बीता।

भारतीय संसद में भगत सिंह कोश्यारी पुस्तक पर परिचर्चा का आयोजन

सोमवार को राजपुर रोड स्थित होटल में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के लोकसभा व राज्यसभा में दिए गए भाषणों एवं याचिका समिति के अध्यक्ष के रूप में दिए गए निर्णयों पर आधारित पुस्तक “भारतीय संसद में भगत सिंह … अधिक पढे़ …