Tag Archives: homage to martyrs

खटीमा गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजली दी

ऋषिकेश।
खटीमा गोली कांड में शहीद हुए आंदोलनकारियों को याद किया गया। राज्य गठन के लिए अपनी जान की कुर्बानी देने वाले शहीदों ने प्राणों की प्रवाह न करते हुए आंदोलन को मुकाम तक पहुंचाया। इसिलिए शहीदों को हर बार नमन किया जाता है। 101
हरिद्वारमार्ग पर शहीद स्मारक में आंदोलनकारियों ने कहा कि 1 सितंबर 1994 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने खटीमा में आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसा दी। जिसमें 11 आंदोलनकारी शहीद हो गए। गोली कांड को आज 22 वर्ष पूरे हो गए हैं। जिसके उपलक्ष में शहीदों की 23वी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की जा रही है। उधर, राज्य आंदोलनकारी नारायण सिंह खरोला के निधन पर शहीद स्मारक पर शोक सभा का आयोजन किया गया। आंदोलनकारियों ने दो मिनट का मौन रख दिवगंत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व दर्जाधारी ऊषा रावत, संजय शास्त्री, विक्रम भंडारी, युद्धवीर सिंह, गंभीर सिंह मेवाड़, शीला ध्यानी, विशंबर डोभाल, विशाल पंवार, रामेश्वरी चौहान, माधुरी कोटनाला, जयंती नेगी, मुन्नी ध्यानी, बचन सिंह कंडवाल, पुष्पा रावत, रामेश्वरी रावत, सुरेश सिंह, आनंदी रावत, चंद्रकांता जोशी, सुशील शर्मा आदि शामिल रहे।