Tag Archives: Hitech toilets on AIIMS Marg

एम्स मार्ग पर एमएनए ने किया हाईटेक शौचालय का शिलान्यास, तीमारदारों को मिलेगा लाभ

नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल ने एम्स रोड़ पर हाईटेक शौचालय का शिलान्यास किया। 12 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन शौचालय के निर्माण से क्षेत्रीय जनता सहित एम्स आने वाले मरीजों के तीमारदारों दोनों को लाभ मिलेगा।

मेयर अनिता ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि शौचालय पूरी तरह से हाईटेक होगा। इसमें फाइव स्टार होटल की तर्ज पर एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन होंगे। सेंसर बेस्ड यूरिनल सिस्टम होगा। शौचालय 24 घंटे सातों दिन खुला रहेगा। 12 लाख की लागत से बनने वाले हाईटेक शौचालय के बाबत नगर निगम प्रशासन शहर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

इससे पूर्व पूजा अर्चना के साथ शिलान्यस कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान संस्था के चेयरमैन आशीष तिवारी, प्रांतीय प्रबंधक क्षेत्रीय प्रबंधक विक्रम सिंह, अंकित कौशिक, अधिशासी अभियंता विनोद जोशी, सहायक अभियंता आनंद मिश्रवान, सहायक नगर आयुक्त एलम दास, पार्षद शौकत अली, ज्योति अशोक पासवान, विजय बडोनी, विजेंद्र मोगा, लक्ष्मी रावत, कमलेश जैन, विपिन पन्त, बीरेंद्र रमोला, जयेश राणा, रश्मि देवी, राजेन्द्र बिष्ट, अनीता प्रधान, प्रदीप धस्माना, यसवंत सिंह, राजेश कोठियाल, राजीव राणा, राजीव गुप्ता, गोपाल रावत, गौरव कैंथोला, रेखा सजवान, शीलू अग्रवाल, प्रिया ढक्काल, ममता नेगी, प्रमिला द्विवेदी, हेमलता, अनिकेत गुप्ता, हर्ष व्यास, अंजलि रावत, निगमसफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल आदि मोजूद रहे।