Tag Archives: Hindu Jagran Manch

जिला योजना समिति के चुनाव कल, पार्षद शौकत अली की गिरफ्तारी को पुलिस पर दबाव बनाएगा हिजामं

घर में घुसकर मारपीट करने व धमकी देने के आरोप में नगर निगम ऋषिकेश पार्षद शौकत अली की अब तक गिरफ्तारी न होने से हिंदू जागरण मंच के लोगों में आक्रोश है। मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवीर तोमर ने कहा है कि गुरूवार को जिला योजना समिति के चुनाव होने है, इसमें निगम पार्षद शौकत अली के वोट देने की पूरी संभावना है, उन्होंने कहा कि यदि पार्षद शौकत अली ने मतदान स्थल पर आते है, तो पुलिस पर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबाव बनाया जाएगा। तोमर ने पुलिस प्रशासन पर भी पार्षद की गिरफ्तारी न करने के बजाए उसे संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
बताया कि आज हिजामं की बैठक हुई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि देहरादून एसडीएम सदर कार्यालय में जिला योजना समिति के चुनाव में हिजामं के कार्यकर्ता भी पहुंचेंगे। कहा कि पुलिस अभी तक मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है और पार्षद के फरार होने की बात कह रही है।

क्या था मामला
दरअसल, बबीता देवी पत्नी स्व. राम कुमार सैनी निवासी बैराज कॉलोनी ऋषिकेश ने कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि नौ जुलाई की रात 10बजकर45 मिनट पर वह अपने घर पर बच्चों के साथ बैठी थी। तभी उनका भाई रोता हुआ घर में आया। पूछने पर उसने बताया कि बैराज कॉलोनी में ही रहने वाले परवेज अंसारी ने शराब के नशे में उसकी पिटाई कर दी है। जैसे ही वह घर से बाहर आई तो इस दौरान परवेज, उसकी मां और स्थानीय पार्षद शौकत अली, गोलू व साजिया उनके घर पर आ गए। उन्होंने आरोप लगाया था कि घर में मौजूद परिवार के सदस्यों को उन्होंने ईंट, लाठी से पीटना शुरू कर दिया। जिसमें उनके मायके आई बेटी प्रिया, उसकी नौ माह के पुत्री, दूसरी बेटी अंजलि जो गर्भवती है को भी पीटा। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्षद शौकत अली और अन्य लोगों ने उन्हें यह घटना पुलिस को न बताने पर जान से मारने की भी धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित परवेज अंसारी, उसकी मां, पार्षद शौकत अली, गोलू व साजिया के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

देश की आंतरिक सुरक्षा व संगठन विस्तार को लेकर संपन्न हुई हिजामं की बैठक

देश की आंतरिक सुरक्षा, लव जेहाद, जबरन धर्मांतरण, उत्तराखंड से पलायन तथा संगठन विस्तार को लेकर हिंदू जागरण मंच की दो दिवसीय बैठक आज संपन्न हो गई। वेद निकेतन में आयोजित हिन्दू जागरण मंच उत्तराखंड प्रान्त की प्रान्तीय कार्यकारिणी की … अधिक पढ़े …

ऊधमसिंह नगर की घटना पर तीर्थनगरी में उबाल, हिजामं ने फूंका पुलिस का पुतला

हिंदू जागरण मंच ऋषिकेश ने ऊधमसिंह नगर में अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति को जबरन रोड से उठाकर अपनी राइस मिल में ले जाने मारपीट करने तमंचा लगाकर धमकाने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित करने की घटना पर पुलिस … अधिक पढ़े …