Tag Archives: Health Camp

खदरी में आयोजित स्वास्थ्य मेले में सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

ग्रामीण क्षेत्र खदरी में श्री गुरो मंगल सर्वंजना अस्पताल के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर क्षेत्रवासियों के लिए राहत लेकर आया। मंहगे उपचार एवं विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त सैकड़ों लोग स्वास्थ्य कैम्प में पहुंचे। जहां विभिन्न बीमारियों के एक्सपर्ट चिकित्सकों द्वारा उनका स्वास्थय परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया।
रविवार की सुबह स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ अस्पताल के संचालक डॉ विजय कुमार एवं अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपचार हेतु पहुंचे मरीजो ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ प्रणीति दास, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अंकिता, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार, यूरोलॉजिस्ट डॉ कौशल कुमार, नेत्र दृष्टि विशेषज्ञ डॉ राजे नेगी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ विभा मंगल जैन, जनरल फिजिशियन डॉ जेव सिंह से निःशुल्क परामर्श लिया। साथ ही निःशुल्क रक्त एवं यूरीन जांच का लाभ उठाया। अस्पताल के संचालक डॉ विजय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए समय-समय पर उनके अस्पताल में विशेषज्ञों की टीम बुलाकर निरूशुल्क शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जिससे की समय रहते लोगों अपने स्वास्थ संबंधी रोगों की जानकारी मिल सके एवं सही समय पर उपचार भी करा सकें। शिविर को सफल बनाने में जन सम्पर्क अधिकारी विनोद सिंह पंवार, रविन्द्र कुकरेती, शिवम भट्ट, अंकित सैनी, मनोज नेगी, सौरभ, सुषमा शर्मा ने सहयोग किया।

देहरादून में पत्रकारों और उनके परिजनों के लिए फ्री हैल्थ चैकअप

उत्तराखंड के जाने-माने फिजीशियन व कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ एसडी जोशी देहरादून में कल शनिवार 27 नंवबर को दोपहर 2 से 3 बजे तक पत्रकारों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच करेंगे। इस दौरान ईसीजी व ब्लड से संबधित बिभिन्न जांचे … अधिक पढे़ …

बसंतोत्सव 2021ः भरत मंदिर प्रांगण पर झंडारोहण के साथ हुआ आगाज

श्रीभरत मंदिर प्रांगण में प्रातःकाल झंडारोहण के साथ बंसतोत्सव 2021 का आगाज हुआ। झंडारोहण के दौरान स्कूल सोसाइटी के सचिव हर्षवर्धन शर्मा, विनय उनियाल, दीप शर्मा, वरुण शर्मा, प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, प्रधानाचार्य धीरेन्द्र जोशी, जयेंद्र रमोला, विमला रावत, … अधिक पढ़े …