Tag Archives: Harish Rawat on cheap gas cylinder

उत्तराखंडः सस्ते सिलेंडर को लेकर कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के अलग-अलग बयान

क्या कांग्रेस का सस्ते गैस सिलेंडर का वादा एक जुमला है? ऐसा इसलिए क्योंकि कांग्रेस के बड़े नेताओं के इस मुद्दे पर अळग अलग बयान आ रहे हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में चार धाम चार काम जो संकल्प दिखाया है उसमे गैस सिलेंडर का खास तौर से जिक्र है। इसमें कहा गया है कि सरकार बनने गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपए के पार नहीं होने दी जाएगी।

कांग्रेस ने प्रचार के दौरान इस वादे को जमकर भुनाया। जनता भी इस वादे से खासी प्रभावित दिखी। खासतौर से महंगाई से जूझ रही जनता को राहत की उम्मीद दिखी। कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इस बयान को लोगों के बीच रखा कि कांग्रेस सरकार बनने पर सभी को सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा।

कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत तो खुदकंधे पर सिलेंडर लेकर महंगे गैस का विरोध कर चुके हैं। हरीश रावत बार बार कई मंचों से बोल चुके हैं कि प्रदेश में सिलेंडर की कीमत 500 के पार नहीं होने देंगे, यानी समस्त गृहणियों को सस्ता सिलेंडर देंगे। लेकिन नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह की राय इस बारे में जुदा है।
प्रीतम सिंह ने एक इंटरव्यू में अपना बयान साफ दिया है। उन्होंने कहा है कि 500 रूपए में सभी को गैस सिलेंडर देना संभव नहीं है। इसलिए अगर हमारी सरकार बनती है तो हम ऐसे गरीब लोगों का चयन करेंगे जिनकी आय कम है। उन्हें ही सस्ता सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। सिलेंडर को लेकर कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के अलग-अलग बयान से बवाल तो होगा ही।