Tag Archives: Haripurkalam in theft

ग्रामीण क्षेत्रों की चोरी में पुलिस ने दो धरे

ऋषिकेश।
रायवाला पुलिस ने हरिपुरकलां में चोरी की चार बड़ी वारदातों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद किया गया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। मंगलवार को थाने में पत्रकारों से वार्ता करते हुए थानाध्यक्ष चंद्र चंद्राकार नैथानी ने बताया कि 11 फरवरी, 15 फरवरी, 28 फरवरी और एक मार्च को हरिपुरकलां में बंद मकानों में हुई चोरी के मामले में पुलिस टीम ने सुराग जुटाए गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली की दो संदिग्ध सत्यनारायण वन रोड के पास घूम रहे है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों आरोपियों को दबोचा लिया। आरोपियों के पास से स्वर्ण और चांदी के जेवर, चार मोबाइल फोन, एलईडी टीवी व एक होम थियेटर बरामद किया गया। आरोपियों ने हरिपुरकलां में हुई चारों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। आरोपियों की पहचान प्रदीप मल्होत्रा पुत्र राधेश्याम मल्होत्रा, निवासी ग्राम पलार, थाना आंद्रा जिला मधुबनी बिहार हाल निवासी खड़खड़ी हरिद्वार और राहुल उर्फ नरदेव पुत्र हरबन निवासी सुभाष नगर मंडी धनौरा, जिला अमरोहा हाल निवासी हरिपुरकलां की रूप में हुई है। आरोपी शातिर किस्म में अपराधी हैं और किराए पर कमरा लेकर आस-पास रेकी कर चोरियां करते हैं। इनके विरूद्ध हरिद्वार व सहारनपुर में कई मामले पंजीकृत हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इनसे ज्वैलरी खरीदने वाले सुनार की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।