Tag Archives: Haridwar-Rishikesh National Highway

आवारा पशुओं की लड़ाई में बच्चे की गई जान

हरिद्वार-ऋषिकेश नेशनल हाईवे पर आवारा सांडों की लड़ाई की चपेट में एक स्कूटी आ गई। इस दौरान सवार एक महिला चोटिल हो गई और उसका 10 साल का बच्चा भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल पहुंचाया। बच्चे की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स रेफर किया गया। ज्यादा चोटें लगने के चलते बच्चे ने दम तोड़ दिया।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक बापूग्राम स्थित बीस बीघा निवासी अपर्णा पत्नी नवनी तिवारी शुक्रवार को स्कूटी पर सवार होकर 10 वर्षीय बेटे आराध्य को स्कूल छोड़ने को श्यामपुर के लिए निकली थीं। इस बीच हाईवे पर जेजी ग्लास फैक्ट्री के पास दो सांडों की लड़ाई हो गई। सांडों की लडाई के बीच स्कूटी चपेट में आ गई। हादसे में अपर्णा चोटिल हुईं और आराध्य भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल राजकीय चिकित्सालय भिजवाया। आराध्य की हालत बिगड़ने पर उसे एम्स रेफर किया गया।
देर रात गंभीर चोटें लगने की वजह से आराध्य की एम्स में मौत हो गई। एसएसआई दर्शन काला ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम न करवाने के लिए एसडीएम से अनुमति ली थी। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

एनएच पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया, विरोध देख वापस लौटी टीम

नगर के अंदर कोयलघाटी तिराहे से चंद्रभागा पुल तिराहे तक हरिद्वार-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने पहुंची विभागीय टीम को विरोध के चलते वापस लौटना पड़ा। विरोध करने वालों ने टीम पर एकतरफा … अधिक पढ़े …