Tag Archives: Government hospital OPD

डेंगू व टाइफाइड पीड़ित के बढ़ रहे मामले

ऋषिकेश।
मंगलवार को सरकारी अस्पताल की ओपीडी में 543 मरीजों ने पंजीकरण कराया। डेंगू और टाइफाइड के मरीज अधिक संख्या में रहे। 35 मरीजों में डेंगू की आशंका के चलते ब्लड की जांच की गई, जिसमें से दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। 62 मरीजों की टाइफाइड जांच करने के बाद आठ मरीज पीड़ित मिले। सरकारी अस्पताल में दो डेंगू पीड़ित मरीज पहले से ही भर्ती है।
डेंगू के नोडल अधिकारी व फिजिशियन डॉ. महेश सैनी ने बताया कि डेंगू मच्छर के संक्रमण से और टाइफाइड दूषित खाने-पीने से होता है। बताया कि मंगलवार को अधिकतर मरीज वायरल से पीड़ित मिले। सुबह शाम बुखार आने की शिकायत भी कई मरीज कर रहे थे। उन्होंने मरीजों को पानी उबालकर और हल्का भोजन के साथ तरल पदार्थो के अधिक सेवन करने की सलाह दी।

114

वहीं, मंगलवार को पैथोलॉजी विभाग में भी अधिक भीड़ रही। चिकित्सक की सलाह पर ब्लड जांच कराने को लेकर मरीजों की लंबी लाइन लगी रही। नगर संक्रामक रोग नियंत्रक एसएस यादव ने बताया कि मंगलवार को ब्लड जांच के बाद दो मरीजों में डेंगू पॉजीटिव मिला है। बुधवार को मरीज से संपर्क किया जायेगा।