Tag Archives: Ghansali news

घनसाली में टिहरी लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी की जनसभा, सीएम ने जुटाया जनसमर्थन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होटल श्रीराम, घनसाली (टिहरी) में टिहरी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बूढ़ाकेदार धाम, घंटाकर्ण देवता, माँ राज राजेश्वरी देवी, को नमन करते हुए सभा में उपस्थित घनसाली विधानसभा क्षेत्र की माताओं, बहनों, बुजुर्गों एवं युवाओं का स्वागत किया। उन्होंने कहा देवभूमि की वीरधरा के लाल शहीद प्रवीण सिंह गुसाई जी की जन्मस्थली और वीर बलिदानियों के शौर्य की पुण्य भूमि को नमन करता हूँ। उन्होंने कहा इस सभा में जनता की उपस्थिति से यह साफ हो गया है कि टिहरी लोकसभा की जीत में घनसाली विधानसभा नया रिकॉर्ड बनाएगी। उन्होंने कहा देश प्रदेश का जन-जन कह रहा है कि मोदी जी की सरकार बनने वाली है। उन्होंने कहा बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री की रुद्रपुर में आयोजित रैली में लोगों ने अपार जन समर्थन दिया है। प्रधानमंत्री ने देवभूमि उत्तराखंड से विजय शंखनाद की शुरुआत की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई कार्य किए जा रहे हैं। घनसाली के विकास के लिए 77 करोड़ रुपए की 28 योजनाओं पर काम किया जा रहा है। भिलंगना क्षेत्र में महाविद्यालय का निर्माण और घनसाली के अन्तर्गत आने वाले सभी मोटर मार्गों का नवनिर्माण किया गया है। भिलंगना में विकासखंड कार्यालय बनाने का कार्य भी किया गया है। घनसाली में पेयजल और सिंचाई की योजनाओं पर भी ध्यान दिया है। राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से टिहरी लोकसभा क्षेत्र भी लगातार विकसित हो रहा है। टिहरी झील को पर्यटन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। देहरादून से टिहरी के लिए टनल बनाने की डीपीआर पर कार्य जारी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का प्रणाम जन जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा एक ओर वह लोग हैं जो भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद बढ़ाने की बात करते हैं। पर प्रधानमंत्री कहते हैं भ्रष्टाचार समाप्त होना चाहिए और भ्रष्टाचारियों की जगह जेल में है। प्रधानमंत्री हर भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। उन्होंने कहा स्टार्टअप इंडिया और मेक इन इंडिया जैसी अभूतपूर्व योजनाओं से देश आत्मनिर्भर बन रहा है। वंदेभारत जैसी विश्वस्तरीय स्वदेशी ट्रेन भारत की पहचान बन रही हैं। भारत में प्रतिदिन 38 किमी. नई सड़क बनाई जा रही है। बीते 10 सालों में 55 हजार किलोमीटर राष्ट्रीय राज्यमार्गाे, 15 नए एम्स अस्पतालों, 74 हवाइअड्डों का निर्माण हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वभर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है। जी-20 जैसा अंतर्राष्ट्रीय संगठन हो या संयुक्त राष्ट्र संघ हर जगह भारत का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा मोदी जी देश के 140 करोड़ नागरिकों को अपना परिवार मानकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार बीते 10 वर्षों में 25 करोड़ देशवासियों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में सफल रही है। 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। 12 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल पहुंचाया गया। देश के 50 करोड़ लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ा गया है। 50 करोड़ से ज्यादा लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। 80 करोड़ लोगों को राशन देने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा गरीबों का कल्याण नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आयोजित हुए मातृशक्ति कार्यक्रम के तहत नए भारत की तस्वीर दिखाई दी। उन्होंने कहा महिलाएं राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देती हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है। जिससे राजनीति में महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हुआ है। मोदी के नेतृत्व में देश पहले से मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा उत्तराखंड के अमर बलिदानी शूरवीर शहीद सैनिकों की याद में देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। राज्य के हित में कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। राज्य में समान नागरिक संहिता लागू किया गया है। नकल विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून लागू किया गया है। महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ओर मोदी जी के विकास की गारंटी वाली डबल इंजन की भाजपा सरकार है। और दूसरी ओर भ्रष्टाचारियों और घोटालेबाजों की देश को लूटने की गारंटी वाले लोग हैं। 2014 से पहले कांग्रेस सरकार में हर दिन घोटाले होते थे। कांग्रेस के लिए राष्ट्रीय हित, समाज हित पीछे रहा और उनके अपने स्वहित आगे रहे। उन्होंने कहा कांग्रेस का मतलब – भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद, कुशासन, जातिवाद , एक दूसरे को बांटने की गारंटी से है। और प्रधानमंत्री जी की विकसित भारत, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार, किसान सम्मान, और गरीब कल्याण की गारंटी है। उन्होंने कहा इस बार के चुनाव में भी कांग्रेस को भारी वोटों से हराकर टिहरी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र का रिकॉर्ड कायम रखना है। उन्होंने सभी से 19 अप्रैल को पहले मतदान, फिर जलपान करने का आग्रह किया। उन्होंने श्रीमती माला राज्यलक्ष्मी जी को विजय बनाकर आदरणीय प्रधानमंत्री जी के एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में अपना योगदान सुनिश्चित किए जाने की बात कही।

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेश नौटियाल, विधायक शक्ति लाल शाह, विधनसभा प्रभारी प्रभारी अतर सिंह तोमर, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

ऋषिकेश: घनसाली की महिला त्रिवेणी घाट में डूबी, ससुरालियों से थी परेशान

कोतवाली पुलिस के अनुसार 25 वर्षीय मंजू पत्नी दीपक पंवार निवासी बगर, मालगांव, हिंदाव पट्टी, घनसाली लापता चल रही थी। जिसकी गुमशुदगी घनसाली थाने में दर्ज है। घनसाली से ऋषिकेश पहुंच गई। बीते रोज शाम महिला ने त्रिवेणीघाट पर गंगा … अधिक पढ़ें

सीएम को विधायक शक्तिलाल शाह ने सौंपा 26 सूत्रीय मांग पत्र, सीएम ने दिया पूर्ण होने का आश्वासन

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह के पैतृक गांव हुलानाखाल में आयोजित श्री राम कथा आनंद महोत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने शक्तिलाल शाह के स्वर्गीय माता-पिता की आत्मा के लिए शांति … अधिक पढ़े …