Tag Archives: Gauharimafi Safety Work

वर्षाकाल से पहले पूरे किये जाएं गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्य

बैराज रोड स्थित कैम्प कार्यालय में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से गौहरीमाफी के बाढ़ सुरक्षा कार्यों की जानकारी मांगी। सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल ने कहा कि सौंग नदी के दायें तट पर स्थित ग्राम गौहरी माफी में बाढ़ सुरक्षा कार्य चल रहे हैं, जो अंतिम चरण में हैं। इसी तरह एक करोड़ 32 लाख रुपये की धनराशि से गौहरीमाफी में नहरों, पुरानी शाखा गूलों का पुनरोद्धार और नई पक्की गूलों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। मंत्री ने अति संवेदनशील क्षेत्रों पर वर्षाकाल से पूर्व निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। विकास कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

कहा कि मानसून सिर पर है, इससे पहले ही अंतिम चरण का कार्य पूरा किया जाए। जल्द ही निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया जाएगा, इसलिए गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखा जाए। मौके पर अधीक्षण अभियंता सिंचाई केके तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई डीसी उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल आदि उपस्थित रहे।