Tag Archives: Gandkhal Amsann going towards the jeep accident

बैंक से लौट रहे आठ ग्रामीणों की हादसे में मौत

पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में गैंडखाल के पास खाई में गिरी जीप
पुराने नोट बदलने और पैसे निकाले गैंडखाल में बैंक आए थे ग्रामीण

ऋषिकेश।
यमकेश्वर के तहसीलदार सुनील कुमार राज ने बताया कि गैंडखाल से आमसैंण की ओर जा रही यह जीप (मैक्स) मंगलवार अपराह्न साढ़े तीन बजे राशन गोदाम के पास गहरी खाई में जा गिरी। घायलों के अनुसार मोड़ काटते समय ड्राइवर के नियंत्रण खो देने के कारण हादसा हुआ। ऋषिकेश अस्पताल में भर्ती घायलों ने बताया कि वह सभी लोग गैंडखाल बैंक में हजार और पांच सौ के नोट जमा करने और बदलवाने के बाद घर लौट रहे थे।
108
दो घंटे बाद घायल अस्पताल पहुंचे
हादसे के बाद पुलिस और एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकाल लिया। घटना के दो घंटे बाद घायल ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचाए गए। डीएम पौड़ी चंद्रशेखर भट्ट ने बताया कि मृतकों के परिजनों को तुरंत 50 हजार, घायलों को 25 और सामान्य को 25 हजार रुपये तुरंत आर्थिक मदद जा रही है। शवों का पोस्टमार्टम बुधवार को गैंडखाल में ही किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी जा रही है।
106
इनकी हुई मौत
सतेश्वरी देवी (56) सत्यपाल सिंह, भरपूर, सतनाव आमसैंण, कांता देवी (45) पत्नी गौतम सिह निवासी आमसैंण, कांति देवी (60) पत्नी प्रेम सिंह निवासी आमसैंण, जमोत्री देवी (65) पत्नी नारायण सिंह निवासी जसकोट, कुमारी ज्योति (19) पुत्री उमेश सिंह निवासी सतनाव भरपूर,आमसैंण, अंजू देवी (36) पत्नी किशनपाल निवासी श्रीकोट आमसैंण, सतेन्द्रपाल सिंह (50) पुत्र इंद्रसेन निवासी श्रीकोट, चालक गोविंद सिंह (43) पुत्र दयाल सिंह निवासी श्रीकोट।

ये हुए घायल
पवन सिंह (16) पुत्र राजेन्द्र सिंह, निवासी श्रीकोट, गैंडखाल, रोशनी देवी (45) पत्नी छोटू सिंह, निवासी आमसैण, शकुंतला देवी (42) पत्नी धमेन्द्र सिंह, श्रीकोट, कबूतरी देवी (50) पत्नी सतनाम भरपूर, आमसैंण (यमकेश्वर)।