Tag Archives: Free food at Rotary Rishikesh Royal Club

रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के सामाजिक कार्यो की कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने सराहना की

रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी धूमधाम से मनाई गई। सेरेमनी में नविनयुक्त क्लब अध्यक्ष संकेत गोयल ने पदभार ग्रहण किया।
शुक्रवार को रायवाला में रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब की इंस्टॉलेशन सेरेमनी और चार्टर प्रजेंटेशन सेरेमनी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने कहा कि समाज हित में कार्य करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और जज्बे की जरूरत होती है, जो रोटरी क्लब के भीतर है। रोटरी क्लब ऋषिकेश में विगत 50 वर्षों से सामाजिक कार्य कर रहा है, जो सराहनीय है। कांवड़ यात्रा में क्लब की ओर से 70 हज़ार शिव भक्तों को भोजन कराना भी क्लब के उद्देश्य को चरितार्थ करता है।
कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचन्द अग्रवाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष संकेत गोयल को क्लब का बैच पहनाकर पदभार ग्रहण करवाया। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय मदान ने कहा कि रोटरी क्लब की चार शाखाएं ऋषिकेश में संचालित हो रही है, मगर सभी का उद्देश्य एक समान रूप से जनहित के कार्य ही हैं। क्लब के अध्यक्ष संकेत गोयल ने कहा कि आने वाले समय पर क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण, निर्धन बच्चों को शिक्षा दिलाने, जरूरतमन्दों को स्वास्थ्य लाभ में मदद करने सहित आगामी कार्यों को गिनाया। इस दौरान कई रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले पार्षद राजेन्द्र बिष्ट को ऋषिकेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
मौके पर सचिव विजय रावत, पूर्व अध्यक्ष हितेंद्र पंवार, लवित जैन, संजय सकलानी, राजीव गवाड़ी, राजीव गर्ग, राज कुमार बत्रा, आदित्य सूद, गोपाल सती, यामिनी कौशल, कविता गोयल, गीता बत्रा, गीता सूद, कैलाश सेमवाल, पार्षद राकेश मियां, राजेन्द्र बिष्ट, मनीष शर्मा, भगवान सिंह पंवार, राजीव खुराना, जितेंद्र पंवार, संजय पंवार, ललित मोहन मिश्र, प्रतीक कालिया, संजय व्यास, डॉ. संतोष कुमार, अरुण बडोनी, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।