Tag Archives: Four Years of Failures

प्रदेश सरकार के चाल सालः ‘‘आप’’ बोली, दो सीएम थोपने पर जनता से माफी मांगे सरकार

प्रदेश सरकार के चार साल की नाकामियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया। इस दौरान दो-दो मुख्यमंत्री थोपने के पर आप कार्यकर्ताओं ने सरकार से जनता से माफी मांगने को कहा।

इंद्रमणि बडोनी चैक पर बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता एकत्रित हुए। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। जवाब दो, हिसाब दो माफी मांगो अभियान कार्यक्रम के तहत इंद्रमणि बडोनी चैक तिराहे पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की गई।

पार्टी के विधानसभा संगठन मंत्री दिनेश असवाल के नेतृत्व में एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों के साथ राज्य सरकार के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। संगठन मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार के पिछले चार सालों में जनता को सिर्फ निराश ही किया है। त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली सरकार के चार साल को देखें तो बिना विजन के सरकार चलाई गई। इसका खामियाजा राज्य की जनता को भुगतना पड़ा।

आप नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री का चेहरा बदलकर चार साल की नाकामियों पर पर्दा डालने की कोशिश भाजपा द्वारा की जा रही है। इसे जनता भलीभांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले चार साल का हिसाब व जवाब देकर फिर जनता से माफी मांगनी चाहिए। चार साल में राज्य सरकार ने बेरोजगारों को सड़कों पे ला दिया। मातृशक्ति पर लाठीचार्ज करवाया। लाखो कर्मचारियों की हक की आवाज को दबाने के लिए मुकदमें दर्ज करवा दिए। कहा कि बीते चार सालों में राज्य सरकार ने अराजकता, निरंकुशता, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उन्हें बढ़ाने का काम किया। प्रदशर्नकारियों में दिनेश कुलियाल, विजय पंवार, अधिवक्ता सूरत रौतेला, प्रवीन असवाल, अमन नौटियाल, प्रवीन जोशी, रजनी कश्यप, संजय सिलस्वाल, ज्ञान रावत, मनोज कोटियाल, सुनील सेमवाल, आशुतोष जुगलान, मनोज कश्यप, राजेन्द्र जुगलान, रजत कालरा, हर्षित चैहान, शिव डिसूजा, नवीन कुमार, इंदु पाल चुग, पंकज वर्मा, ओमकार नेगी, अंशुल कुमार, महेश नौटियाल, ओमकार नेगी, मनोज भट्ट, दीपक भदोरिया, योगेश भगत बहादुर, देवराज नेगी, जयप्रकाश भट्ट, जगदीश सिंह, प्रेम कुमार, सुनील कुमार, सुनील दत्त सेमवाल, दिनेश कुलियाल, चंद्रमोहन, प्रवीण असवाल आदि उपस्थित रहे।