Tag Archives: former Pacific Miss India

बसंतोत्सव 2021ः पूर्व पेसिफिक मिस इंडिया अनुकृति बोलीं, दिव्यांग अपने को असहाय न समझें

बसंतोत्सव 2021 के दूसरे दिन श्रीभरत मंदिर परिसर पर दिव्यांगों के लिए निशुल्क अंग वितरण शिविर आयोजित किया गया। इसका उद्घाटन पूर्व पेसिफिक मिस इंडिया अनुकृति गुसाईं रावत और भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज व रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पूर्व मंडी समिति सभापति राकेश अग्रवाल, एआईसीसी सदस्य जयेन्द्र रमोला ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि अनुकृति गुसाई रावत ने कहा कि दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में दिव्यांग जनों के लिए वह कार्य करना चाहती हैं।

रोटरी क्लब के सहयोग से वह इस दिशा में शीघ्र कार्य करने की शुरुआत करेगी। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भी समाज का ही एक अंग है दिव्यांग शब्द का अर्थ दिव्य शरीर वाला है आत्मा कभी विकलांग नहीं होती नकारात्मक व्यक्तियों के लिए दिव्यांग जनों ने कई उदाहरण प्रस्तुत किए हैं। जिसमें अल्बर्ट आइंस्टीन जैसे महान वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंस का उदाहरण भी प्रस्तुत किया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को सम्मानित किया और कहा कि अन्य दिव्यांग जनों को भी सक्रिय रहना चाहिए। कभी भी खुद को असहाय नहीं समझना चाहिए।


अनुकृति गुसाईं ने रोटरी क्लब ऋषिकेश व मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद के कार्यों की सराहना करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष नितिन गुप्ता, प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रशेखर शर्मा, विशाल तायल, सचिव संजय अग्रवाल, नवीन अग्रवाल को इस नेक कार्य के लिए सम्मानित भी किया।

वहीं, निशुल्क अंग वितरण शिविर में आज करीब 150 दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन हुए तथा आवश्यक अंगों का नाप लिया गया। इन्हें कल अंग वितरित किए जायेंगे।
साथ ही डॉक्टरों की टीम के द्वारा दिव्यांग जनों के सर्टिफिकेट बनाने का कार्य किया जाएगा।